Google-Samsung से पहले Vivo के इन स्मार्टफोन को मिला एंड्रॉइड 15 अपडेट

गूगल और सैमसंग से पहले कुछ वीवो यूजर्स को एंड्रॉइड 15 मिलना शुरू हो गया है। दूसरे फोन्स के लिए रोलआउट होने से पहले वीवो के चुनिंदा फ्लैगशिप डिवाइसों के लिए अपडेट जारी किया जा रहा है। अपडेट के आधिकारिक लॉन्च होने में अभी कुछ दिन बचे हैं, लेकिन उससे पहले ही कुछ यूजर्स नए अपडेट का मजा ले रहे हैं।

इन स्मार्टफोन को मिला अपडेट

वीवो की कस्टम स्किन फनटच ओएस 15 गूगल और सैमसंग से पहले चुनिंदा फ्लैगशिप डिवाइसों के लिए जारी की जा रही है। अपडेट फिलहाल Vivo X100 सीरीज, Vivo X Fold 3 Pro और iQOO 12 के लिए रोलआउट किया जा रहा है। जबकि सैमसंग और गूगल की पिक्सल 9 सीरीज को फिलहाल नया अपडेट नहीं मिला है।

नए फीचर्स बनाएंगे खास

अपडेट यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स की पेशकश कर रहा है। इनमें गैलरी ऐप में एक AI पावर्ड इरेजर टूल शामिल है, जो Google फोटो के मैजिक इरेजर जैसा है। फोटो एडिटिंग के शौकीनों के लिए एक शैडो रिमूवल टूल भी अपडेट में मिला है। इसके अलावा फनटच ओएस 15 में लाइव ट्रांसलेट फीचर भी दिया गया है। 

आने वाले दिनों में वीवो अपने दूसरे डिवाइस के लिए भी अपडेट को पेश कर सकता है। अपडेट में वीवो कुछ बेहतरीन फीचर लेकर आएगा। इसमें पार्शियल स्क्रीन शेयरिंग, सैटेलाइट कनेक्टिविटी, फोटो के लिए AI इरेजर और प्राइवेट स्पेस जैसे फीचर शामिल हैं।

पिक्सल डिवाइस से पहले मिला अपडेट

अपडेट भले ही वीवो के कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन्स के लिए रोलआउट होना शुरू हो गया है, लेकिन देखने वाली बात है कि वीवो आगे भी इसे जारी रखती है या नहीं। ऐसा पहली बार हुआ है कि जब पिक्सल डिवाइस से पहले किसी दूसरे डिवाइस को गूगल का नया अपडेट मिला है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com