G-20 शिखर सम्मेलन चीनी राष्ट्रपति की बॉडीगॉर्ड ने लूटी महफिल

G-20 शिखर सम्मेलन चीनी राष्ट्रपति की बॉडीगॉर्ड ने लूटी महफिल

जी20 समिट के लिए जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में दुनिया के शीर्ष नेताओं का जुटान हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सम्मेलन के लिए हैम्बर्ग पहुंचे हैं.G-20 शिखर सम्मेलन चीनी राष्ट्रपति की बॉडीगॉर्ड ने लूटी महफिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगॉन के साथ चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पर इस बार के सम्मेलन में सबकी निगाहें होंगी.

हैम्बर्ग पहुंचे हर नेता का अपना एजेंडा है, लेकिन जोर आतंकवाद, क्लाइमेट चेंज और पोटेक्शनिज्म पर बातचीत के जरिए बेहतर भविष्य के लिए रास्ता बनाने का है. सम्मेलन में औपचारिक बातचीत के अलावा भी और बहुत कुछ घट रहा है. हैम्बर्ग को लेफ्ट का गढ़ माना जाता है. और सम्मेलन के खिलाफ सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन हो रहा है.

जी20 सम्मेलन से जुड़ी कुछ रोचक बातें –   

1. यह पहली बार होगा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आमने सामने होंगे. अमेरिका ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूस पर हैकिंग का आरोप लगाया है. पर्दे के पीछे दोनों के रिश्ते काफी मधुर रहे हैं और अब जी20 के मंच पर दोनों की गलबहियां देखने लायक होगी.

सीरिया मामले पर साथ आएंगीं दो महाशक्तियां? ट्रंप से मिलेंगे पुतिन

2. इस बार के जी20 समिट में नेताओं को अपने साथ बंदूकधारी गॉर्ड लाने पर काफी सोचना पड़ रहा है. अगर आप सोच रहे हैं कि ट्रंप के पास सबसे ज्यादा हथियारबंद बंदूकधारी होंगे, तो गलत सोच रहे हैं. अमेरिका ने इसके लिए जर्मनी से इजाजत मांगी थी और सिर्फ 11 बंदूकधारी गॉर्ड लाने की मंजूरी मिली.

3. हालांकि ब्राजील ट्रंप से पीछे नहीं है. उसे 13 बंदूकधारी गॉर्ड लाने की मंजूरी मिली, हालांकि उनके राष्ट्रपति ने अपना दौरा रद्द कर दिया. साउथ अफ्रीका के नेता अपने साथ 10 हथियार बंद बॉडीगॉर्ड लाएंगे.

4. मजेदार बात ये है कि सम्मेलन के दौरान जिन नेताओं पर सबसे ज्यादा फोकस होगा. उनमें से एक तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन को अपने पसंदीदा गॉर्ड लाने की अनुमति नहीं मिली है. अमेरिका में समिट के दौरान एर्दोगॉन के बॉडीगॉर्ड ने अधिकारियों के साथ धक्कामुक्की की थी.

5. चीन के राष्ट्रपति अपने साथ एक बॉडीगॉर्ड ले जा सकते हैं. ब्रिटेन के डेली मेल अखबार ने शी जिनपिंग के बॉडीगॉर्ड शू शीन को सबसे आकर्षक बॉडीगॉर्ड बताया है. चीनी सोशल मीडिया पर शू शीन नाम की इस बॉडीगॉर्ड के चर्चे हैं, उनकी तस्वीरें वायरल हो गई हैं.  

6. जी20 समिट में पहुंचने वाले नेताओं के मनोरंजन के लिए पूरी व्यवस्था की गई है. मेजबान जर्मनी अपने मेहमानों को बीफ से बने पकवानों के साथ फ्राइड एग भी खिलाएगा. समिट के पहले दिन शाम को म्यूजिकल कंसर्ट की व्यवस्था की गई है.  

7. जर्मनी पहुंच रहे नेताओं का अधिकारिक रूप से खूब स्वागत हो रहा है, लेकिन जी20 के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोग कह रहे हैं- वेलकम टू हेल

8. डॉयचे वैले की एक खबर के मुताबिक एक कॉमेडियन ग्रुप ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और जर्मन चांसलर मर्केल को लेकर एक गाना कंपोज किया है, जिसके बोल हैं… 

9. एक सॉफ्ट ड्रिंक बनाने वाली कंपनी ने ट्रंप, पुतिन और एर्दोगॉन को अपने विज्ञापन में सोता हुआ दिखाया है और इसकी कैचलाइन दी है- वेक अप मैन

10. और जैसा कि आम तौर पर भारत में किसी कार्यक्रम की तैयारियों के तहत होता है. जर्मनी में भी जी20 समिट को देखते हुए स्कूल बंद करा दिए गए हैं.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com