FCI में 860 पदों पर 8वीं पास के लिए बम्पर भर्ती, 18 हजार रुपये तक सैलरी

फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) में 8वीं पास वालों के लिए बम्पर वैकेंसी का मौका है। कंपनी 860 वॉचमैन पदों पर भर्ती करने जा रही है। तो चलिए जानते हैं इन भर्तियों से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण बातें यहां। आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 सितंबर, 2017 है। चयनित अभ्यर्थियों को 8100 से 18070 रुपये की सैलरी मिलेगी।FCI में 860 पदों पर 8वीं पास के लिए बम्पर भर्ती, 18 हजार रुपये तक सैलरी

तो चलिए जानते हैं इस पद के लिए आवेदन करने वालों के पास किन योग्यताओं का होना अनिवार्य है। आवेदक न्यूनतम 8वीं पास होना चाहिए। साथ ही आयु सीमा भी तय की गई है। केवल वही लोग इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 25 साल के बीच है। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल एन्ड्यूरेंस टेस्ट के आधार पर होगा। साथ ही आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 250 रुपये की एप्लीकेशन फीस भी भरनी होगी।

ये भी पढ़े: अभी-अभी: कोरिया ने US को दी सबसे बड़ी धमकी, कहा- हाइड्रोजन बम गिराएंगे

यह एप्लीकेशन फीस आप एसबीआई बैंक को इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर ई-चालान के जरिए भर सकते हैं। अब बताते हैं आपको आवेदन करने का तरीका। आवेदन आप ऑनलाइन एफसीआई की वेबसाइट www.fciwbjobs.com पर जाकर कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 27 सितंबर, 2017 तक ही जारी रहेगी। जोब लोकेशन पंजाब होगी। 860 पदों पर भर्तियों में से 249 पद एससी श्रेणी के उम्मीदवारों और 180 पद ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किए गए हैं। इसके अलावा इस पद पर आवेदन करने से जुड़ी ज्यादा जानकारी आप इस नोटिफिकेशन लिंक से हासिल कर सकते हैं। वहीं सीधे आवेदन आप इस लिंक पर कर सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com