एजेंसी/ रक्का: अपनी बेरहमी और वहशीपन के लिए कुख्यात आतंकी संगठन आइएसआइएस ने एक और दरिंदगी को अंजाम दिया है आतंकी अबू असद अलमानी ने एक लड़की की फेसबुक अकाउंट पर फोटो अपलोड की है और उसे बेचने के लिए उसकी कीमत 5.33 लाख रुपए रखी गई है। उस लड़की की उम्र करीब 18 साल है
इस बारे में एक्सपर्ट्स का कहना है कि ISIS आतंकियों के पास कई महिलाएं सेक्स स्लेव हैं, ये सिलसिला बढ़ रहा है। फेसबुक द्वारा इन फोटो को पेज से हटा दिया गया है। फोटो में लड़की की स्किन ओलिव कलर की है फोटो से ये पता नहीं चला है की लड़की खुद अपने आप को बेच रही है या उसे जबरजस्ती बेचा जा रहा है
इन खबरों को नकाराते हुए ISIS ने कहा कि आतंकी संगठन के पास सैकड़ों महिलाएं सेक्स स्लेव हैं। सेक्स स्लेव पुराना इस्लामिक ट्रेडिशन है ये स्टेटमेंट भी पिछले साल जारी हुआ था लोगो की भी इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देखी गयी यह संगठन अकाउंट्स के जरिए पेसे इखट्टे करता है
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal