दुनिया के मशहूर कारोबारी और टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने अब एक नई सियासी पार्टी शुरू करने की ठान ली है। ये बात उन्होंने तब कही जब उनका अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ ठन गई। मस्क ने X (पहले ट्विटर) पर एक पोल करवाया जिसमें उन्होंने पूछा कि क्या अमेरिका को एक नई सियासी पार्टी की जरूरत है।
इस पोल में 56 लाख से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया और 80.4% ने कहा कि हां, नई पार्टी चाहिए। मस्क ने नतीजे शेयर करते हुए लिखा, “लोगों ने अपनी राय दे दी है। अमेरिका को एक ऐसी नई पार्टी चाहिए जो 80% लोगों की आवाज बने।”
एलन मस्क ने लोगों के पोल पर जवाब देते हुए लिखा, ‘द अमेरिका पार्टी’
मस्क का ये ऐलान उनके और ट्रंप के बीच हाल की तल्ख हुए रिश्तों के बाद आया है। मस्क ने ट्रंप सरकार के ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ की आलोचना की थी, जिसे वो एक ‘घिनौना’ बिल कहते हैं।
इस बिल में सरकार के खर्चे का प्लान है, जिसमें 2.4 ट्रिलियन डॉलर का घाटा होने की बात सामने आई है। मस्क ने इसकी सख्त आलोचना की और फिर 30 मई को वो अपने ओहदे, यानी डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के चीफ पद से इस्तीफा दे दिया।
ट्रंप और मस्क की दोस्ती में दरार
मस्क और ट्रंप का रिश्ता पहले बड़ा अच्छा था। 2024 के चुनाव में मस्क ने ट्रंप के सपोर्ट में 220 मिलियन डॉलर से ज्यादा की मदद दी थी। लेकिन अब हालात बदल गए हैं। रिश्ते अब खटाई में पड़ गए हैं।
व्हाइट हाउस में गुरुवार को ट्रंप ने कहा कि वो मस्क की बातों से ‘हैरान’ और ‘मायूस’ हैं। उन्होंने कहा, “मेरे और एलन के ताल्लुकात बहुत अच्छे थे। पता नहीं अब रहेंगे या नहीं। उसने मेरे लिए बहुत अच्छी बातें कहीं थीं, लेकिन मैं उससे बहुत नाराज हूं। मैंने उसकी बहुत मदद की थी।”
ट्रंप की इस बयानबाजी से साफ है कि दोनों के बीच अब तनाव बढ़ गया है। मस्क की नई पार्टी की बात ने भी अमेरिका के सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। मस्क ने अपनी नई पार्टी का नाम ‘द अमेरिका पार्टी’ रखने का इशारा दिया है, जो उनके मुताबिक 80% लोगों की नुमाइंदगी करेगी।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
