दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 25 जुलाई को सातवां कटऑफ जारी हो सकता है। छठे कटऑफ तक 56,800 दाखिले हुए हैं। इनमें से चार हजार छात्रों ने दाखिला निरस्त करवा दिया था। इस तरह डीयू में अब भी चार हजार सीटें रिक्त हैं। उल्लेखनीय है कि डीयू में दाखिले के लिए वर्ष 2013 से 2017 तक आठ या इससे भी अधिक कटऑफ जारी हुए थे।
डीयू दाखिला समिति के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सातवें कटऑफ के लिए सोमवार को कॉलेज के प्रधानाचार्यों से बात की जाएगी। इसके साथ ही दाखिला समिति की बैठक भी होगी। बैठक में सभी 64 कॉलेजों की सीटों का ब्योरा मांगा जाएगा। कोशिश है कि यह आखिरी कटऑफ हो। आठवां कटऑफ जारी होने की उम्मीद कम है, इसलिए इच्छुक छात्र सातवें कटऑफ में ही दाखिला सुनिश्चित करवा लें। गत वर्षो में सितंबर तक दाखिला प्रक्रिया चलती थी, लेकिन इस साल काफी तेजी से सीटें भरी हैं। इसलिए पिछले वर्षों के मुकाबले इस बार दाखिला प्रक्रिया जल्द पूरी हो जाएगी।