दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में मेरिट आधारित स्नातक पाठ्यक्रमों में सबसे अधिक आवेदन बीए इंग्लिश ऑनर्स के लिए किए गए हैं। डीयू को इंग्लिश ऑनर्स में दाखिले के लिए कुल 126327 आवेदन प्राप्त हुए हैं। डीयू ने स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 15 मई से आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी जो सात जून को समाप्त हो गई। इसके बाद डीयू ने मंगलवार को मेरिट आधारित पाठ्यक्रमों की विषयवार आवेदनों के आंकड़े जारी कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि अब कभी भी डीयू अपनी कट ऑफ लिस्ट जारी कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक, 14 जून को पहली कट ऑफ जारी कर सकता है। इंग्लिश ऑनर्स की सबसे अधिक मांग आए आवेदनों के अनुसार, सबसे अधिक आवेदन इंग्लिश आनर्स में दाखिले के लिए प्राप्त हुए हैं। डीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पौने तीन लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। DU admission 2018: ऊंची Cut Off जाना तय, 3 लाख में से सिर्फ 55 हजार को मिलेगा एडमिशन यह भी पढ़ें इनमें से प्रत्येक छात्र ने औसतन पांच से अधिक पाठ्यक्रमों का चयन किया है। जिसमें से अधिक छात्रों की पंसद बीए इंग्लिश आनर्स है जबकि इसके बाद 105818 छात्रों ने बीए प्रोग्राम पाठ्यक्रम का चयन किया है। तीसरे स्थान पर बीए पॉलिटिकल साइंस आनर्स छात्रों की पंसद है। इसके लिए 105590 छात्रों ने आवेदन किए हैं। चौथे स्थान पर बीए इकोनॉमिक्स ऑनर्स है जिसके लिए 96709 छात्रों ने आवेदन किए हैं। वहीं विज्ञान संकाय वाले पाठ्यक्रमों में सबसे अधिक 74530 छात्रों ने बीएससी मैथमेटिक्स ऑनर्स का चयन किया है जबकि दूसरे स्थान पर बीएससी केमिस्ट्री ऑनर्स है जिसका 72401 छात्रों ने चयन किया है।

DU admission 2018: जल्द खत्म होगा लाखों छात्राें का इंतजार, जानें कब आएगी डीयू की First Cut Off

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में मेरिट आधारित स्नातक पाठ्यक्रमों में सबसे अधिक आवेदन बीए इंग्लिश ऑनर्स के लिए किए गए हैं। डीयू को इंग्लिश ऑनर्स में दाखिले के लिए कुल 126327 आवेदन प्राप्त हुए हैं। डीयू ने स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 15 मई से आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी जो सात जून को समाप्त हो गई। इसके बाद डीयू ने मंगलवार को मेरिट आधारित पाठ्यक्रमों की विषयवार आवेदनों के आंकड़े जारी कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि अब कभी भी डीयू अपनी कट ऑफ लिस्ट जारी कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक, 14 जून को पहली कट ऑफ जारी कर सकता है। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में मेरिट आधारित स्नातक पाठ्यक्रमों में सबसे अधिक आवेदन बीए इंग्लिश ऑनर्स के लिए किए गए हैं। डीयू को इंग्लिश ऑनर्स में दाखिले के लिए कुल 126327 आवेदन प्राप्त हुए हैं। डीयू ने स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 15 मई से आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी जो सात जून को समाप्त हो गई। इसके बाद डीयू ने मंगलवार को मेरिट आधारित पाठ्यक्रमों की विषयवार आवेदनों के आंकड़े जारी कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि अब कभी भी डीयू अपनी कट ऑफ लिस्ट जारी कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक, 14 जून को पहली कट ऑफ जारी कर सकता है।   इंग्लिश ऑनर्स की सबसे अधिक मांग  आए आवेदनों के अनुसार, सबसे अधिक आवेदन इंग्लिश आनर्स में दाखिले के लिए प्राप्त हुए हैं। डीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पौने तीन लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं।     DU admission 2018: ऊंची Cut Off जाना तय, 3 लाख में से सिर्फ 55 हजार को मिलेगा एडमिशन यह भी पढ़ें इनमें से प्रत्येक छात्र ने औसतन पांच से अधिक पाठ्यक्रमों का चयन किया है। जिसमें से अधिक छात्रों की पंसद बीए इंग्लिश आनर्स है जबकि इसके बाद 105818 छात्रों ने बीए प्रोग्राम पाठ्यक्रम का चयन किया है। तीसरे स्थान पर बीए पॉलिटिकल साइंस आनर्स छात्रों की पंसद है।  इसके लिए 105590 छात्रों ने आवेदन किए हैं। चौथे स्थान पर बीए इकोनॉमिक्स ऑनर्स है जिसके लिए 96709 छात्रों ने आवेदन किए हैं। वहीं विज्ञान संकाय वाले पाठ्यक्रमों में सबसे अधिक 74530 छात्रों ने बीएससी मैथमेटिक्स ऑनर्स का चयन किया है जबकि दूसरे स्थान पर बीएससी केमिस्ट्री ऑनर्स है जिसका 72401 छात्रों ने चयन किया है।

इंग्लिश ऑनर्स की सबसे अधिक मांग

आए आवेदनों के अनुसार, सबसे अधिक आवेदन इंग्लिश आनर्स में दाखिले के लिए प्राप्त हुए हैं। डीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पौने तीन लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं।

 

इनमें से प्रत्येक छात्र ने औसतन पांच से अधिक पाठ्यक्रमों का चयन किया है। जिसमें से अधिक छात्रों की पंसद बीए इंग्लिश आनर्स है जबकि इसके बाद 105818 छात्रों ने बीए प्रोग्राम पाठ्यक्रम का चयन किया है। तीसरे स्थान पर बीए पॉलिटिकल साइंस आनर्स छात्रों की पंसद है।

इसके लिए 105590 छात्रों ने आवेदन किए हैं। चौथे स्थान पर बीए इकोनॉमिक्स ऑनर्स है जिसके लिए 96709 छात्रों ने आवेदन किए हैं। वहीं विज्ञान संकाय वाले पाठ्यक्रमों में सबसे अधिक 74530 छात्रों ने बीएससी मैथमेटिक्स ऑनर्स का चयन किया है जबकि दूसरे स्थान पर बीएससी केमिस्ट्री ऑनर्स है जिसका 72401 छात्रों ने चयन किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com