दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में पहले कटऑफ के आधार पर मंगलवार से शुरू हुई दाखिला प्रक्रिया बृहस्पतिवार को संपन्न हो गई। पहली कटऑफ 19 जून को आई थी, जबकि दूसरी कटऑफ 24 जून को आएगी।
इसके लिए छात्र-छात्राएं 25 जून से 27 जून तक प्रवेश ले सकेंगे। तीसरी कटऑफ 30 जून को आएगी। इसके लिए आवदेनकर्ता 30 जून से 3 जुलाई तक के बीच कॉलेज जाकर प्रवेश करा सकते हैं।
वहीं, चौथी कटऑफ 6 जुलाई को आएगी, जिसके लिए प्रवेश प्रक्रिया 6 जुलाई से 9 जुलाई तक के बीच चलेगी। पांचवी कटऑफ 12 जुलाई को आएगी, जिसके लिए आप 12 जुलाई से 14 जुलाई तक के बीच कॉलेज जाकर प्रवेश ले सकेंगे।
अंतिम दिन भी सर्वर डाउन, दो घंटे अतिरिक्त चली दाखिला प्रक्रिया
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में बृहस्पतिवार को भी डीयू का दाखिला सर्वर डाउन रहा, जिस कारण निर्धारित वक्त से दो घंटे अतिरिक्त समय तक दाखिला आवेदन स्वीकार किए गए। इससे पहले डीयू ने स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए सोमवार देर रात पहला कटऑफ जारी किया था।
उल्लेखनीय है कि पहले कटऑफ से दाखिला के लिए बृहस्पतिवार अंतिम दिन था, इसीलिए सुबह से ही छात्रों व अभिभावकों का कॉलेज पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। छात्र किसी भी कीमत पर दाखिला सुनिश्चित करवाना चाहते थे। इसी वजह से कई कॉलेजों में अतिरिक्त भीड़ रही, जिसका अंदाजा पहले से ही लगाया जा रहा था। हालांकि, कई कॉलेजों में दाखिले के लिए सीमित संख्या में छात्र पहुंचे।
इधर, डीयू का सर्वर डाउन होने के कारण शुरुआती घंटों में छात्रों को दाखिला फार्म प्रिंट करने में परेशानी का सामना करना पड़ा। सर्वर डाउन होने की शिकायत के बाद करीब 12 बजे डीयू ने सभी कॉलेजों को सकरुलर जारी करते हुए दाखिला प्रक्रिया को 1:30 बजे से 3:30 बजे तक जारी रखने का निर्देश दिया। कॉलेजों ने अतिरिक्त समय तक छात्रों से दाखिला आवेदन स्वीकार किए। वहीं, कई कॉलेजों में इसके बाद भी दाखिला आवेदन स्वीकार किए। बता दें कि दूसरी कटऑफ लिस्ट रविवार देर रात जारी होगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal