भारत के अनुभवी निशानेबाज जीतू राय ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में सोमवार को पांचवें दिन भारत को आठवां गोल्ड मेडल दिलाया। बेलमोंट शूटिंग सेंटर में आयोजित पुरुषों की 10 मीयर एयर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा के फाइनल में जीतू ने सोना जीता, वहीं भारत के एक अन्य निशानेबाज ओम मिथरवाल ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया।
राय ने इससे पहले 2014 में ग्लास्गो में खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स में 50मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता था वहीं वह10मीटर एयर पिस्टल टीम में जगह नहीं बना पाए थे। जीतू पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में 10मीटर एयर पिस्टल में भाग ले रहे हैं। वह रियो ओलिंपिक में भी इस इवेंट के फाइनल में पहुंचे थे जहां वह आठवें स्थान पर रहे थे।
23 वर्षीय मिथरावल पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग ले रहे हैं। क्वॉलिफिकेशन राउंड में वह 584 अंकों के साथ टॉप पर रहे थे। उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स के रेकॉर्ड की बराबरी की। मिथरावल यह रेकॉर्ड भारत के ही समरेश जंग से साझा करते हैं।