केंद्रीय रिसर्व पुलिस बल (CRPF) नई भर्ती करने जा रहा है। भर्ती वॉक इन इंटरव्यू प्रक्रिया के तहत होगी। इंटरव्यू 9 अक्टूबर, 2017 को होगा। चलिए अब विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। सीआरपीएफ में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर और फील्ड ऑफ स्पेशलिटी, पदों पर भर्ती होनी है। इनमें फील्ड ऑफ स्पेशलिटी के पद पर भर्ती होनी है।
इस पद पर सिलेक्ट हुए उम्मीदवार को 64,009 रुपये का वेतन प्रतिमाह मिलेगा। वहीं जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भी भर्ती होनी है। इस पद पर चयनित अभ्यर्थी 53,025 रुपये प्रतिमाह का वेतन हासिल कर सकेंगे। योग्यता की बात करें तो फील्ड ऑफ स्पेशलिटी पद के लिए आवेदक का संबंधित विशेषज्ञता में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/डिप्लोमा होना अनिवार्य है। वहीं जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर पद के लिए MBBS और पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/ संबंधित विशेषज्ञता में डिप्लोमा होना अनिवार्य है। आवेदकों के लिए अधिकतम आयु सीमा 67 वर्ष तय की गई है। जॉब लोकेशन नागपुर, महाराष्ट्र होगी।
अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू या फिर मेडिकल एग्जामिनेश के जरिए होगा। आवेदन करने के लिए कोई एप्लीकेशन फीस नहीं भरनी होगी। आवेदन करने के लिए आपको वॉक इन इंटरव्यू के लिए जाना होगा। अपने साथ जरूरी दस्तावेज और उनकी फोटोकॉपी ले जाना न भूलें। इंटरव्यू के लिए आपको एक सादे कागज पर एप्लीकेशन, (जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं उसका नाम लिखना न भूलें) लिखकर अपनी 5 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ भी देनी होगी। इंटरव्यू के लिए आपको इस पते पर जाना होगा- Go,S मेस, ग्रुप सेंटर कैंपस, CRPF, हिंग्ना रोड, नागपुर, महाराष्ट्र-440019. इंटरव्यू 9 अक्टूबर सुबह 9 बजे से शुरू होगा। चयन मेडिकल एग्जामिनेशन और इंटरव्यू के जरिए होगा। बता दें जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के 3 और फील्ड ऑफ स्पेशलिटी के 2 पदों (सर्जन, रेडियोलॉजिस्ट) पर भर्ती होनी है।
ज्यादा जानकारी के लिए देखें यहाँ नोटिफिकेशन:-
http://crpf.nic.in/writereaddata/Portal/Recruitment_Advertise/ADVERTISE/1_130_1_12300917.pdf