कोरोना वायरस अपना कहर बरसा रहा है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में एक और संदिग्ध शुक्रवार को सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक के थाईलैंड से लौटने के एक सप्ताह बाद ही उसे सर्दी-जुखाम, बुखार, गले में खराश आदि लक्षण मिले। जिला अस्पताल जांच कराने पहुंचा तो उसे भर्ती कर लिया गया।
एक सप्ताह पहले लौटा था थाईलैंड से
दरअसल, बिजुआ निवासी 33 वर्षीय युवक थाईलैंड से एक सप्ताह पहले ही लौटा था। उसी के बाद से सर्दी-जुखाम, बुखार, गले में खराश आदि लक्षण मिले। शुक्रवार की सुबह यह अपनी जांच कराने जिला अस्पताल पहुंचा। जहां से इसे कोरोना के संदिग्ध के नाम पर अस्पताल में भर्ती कर लिया है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अश्विनी ने बताया कि सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है। जल्दी ही रिपोर्ट आ जाएगी। उसी आधार पर इलाज होगा।
इससे पहले दो और संदिग्ध मिले थे
खीरी जिले में इससे पहले दो और संदिग्धों की जांच हो चुकी है। जिनका सैंपल नेगेटिव आया था और कोरोना के लक्षण नहीं मिले थे। अब यह तीसरा मामला है, जिसकी जांच रिपोर्ट आने का भी इंतजार है।