मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि विपक्षी पार्टियों की ईवीएम की बजाय बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग उनकी ‘निश्चित हार’ के देखते हुए महज एक बहाना मात्र है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हुबली में 2018 में कर्नाटक विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान कहा, ‘जब हार सुनिश्चित हो तो ईवीएम पर दोष मढ़ना और बहाना बनाना स्वाभाविक है। यह वही ईवीएम है जिसने दिल्ली में आम आदमी पार्टी और पंजाब में कांग्रेस को सत्ता तक पहुंचाया और बिहार में एनडीए के खिलाफ सरकार बनाई।
चौहान ने आगे कहा, कांग्रेस शाषित कुछेक राज्यों में शामिल कर्नाटक में बीजेपी की लहर है और पार्टी राज्य में बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में राज्य में नई सरकार बनाने के लिए दृढ़ है।
बीजेपी प्रमुख अमित शाह ने नवंबर में अमित शाह ने ‘निर्माण परिवर्तन रैली’ के जरिये पार्टी के लिए समर्थन जुटाने के लिए चुनाव अभियान की शुरुआत की थी।