CM बनते ही नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से

बड़ी खबर: CM बनते ही नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से कहा- भ्रष्टाचार से समझौता नहीं होगा

पटना: कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद  बिहार की राजनीतिक भूचाल आ गया था. आज नीतीश कुमार सुबह 10 बजे एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. नीतीश कुमार का यह छठा शपथ ग्रहण है. नीतीश ने इस बार महागठबंधन से नाता तोड़ कर एनडीए के समर्थन से सरकार बनाई है.CM बनते ही नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से

  • मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार ने ने पीएम मोदी को शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देते हुए ट्विटर पर लिखा, ”मान. प्रधानमंत्री की शुभकामना हेतु धन्यवाद. भ्रष्टाचार से समझौता नहीं होगा. मुझे विश्वास है,केंद्र के सहयोग से राज्य में विकास को गति मिलेगी.”
  • लालू ने नीतीश के कफन में जेब नहीं होती वाले बयान पर कहा कि नीतीश के कफन में जेब नहीं बल्कि झोला है. 
  • लालू ने इस दौरान सुशील मोदी पर भी घोटाले करने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी ने बड़े-बड़े घोटलाों को अंजाम दिया है. सुशील मोदी नीतीश की स्टेपनी हैं.
  • लालू ने कहा कि नीतीश को मैंने शिव की तरह पूजा लेकिन वह भारी भस्मासुर निकले. मोदी और नीतीश ने मिलतर पूरा चक्रव्यू रचा था.
  • लालू ने कहा कि विधानसभा चुनावों में बड़ी पार्टी होने के बावजूद मैंने नीतीश को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाया, लेकिन नीतीश कुमार से सरकार नहीं चल पाई.
  • लालू ने खुलासा किया है कि नीतीश ने शराब बंदी का भी ढोंग किया है. राज्य में दारू की होम डिलिवरी हो रही है. सबको पांच-पांच बोतले मिल रही हैं. राज्य में दूसरे राज्यों से दारू आ रही है. 
  • लालू यादव ने यह भी कहा कि मुझे मिल रही सजा के पीछे नीतीश का हाथ है. लालू ने कहा कि चुनाव के दौरान नीतीश ने कहा था कि मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन बीजेपी के साथ कभी नहीं जाएंगे. 
  • 12.15PM: लालू ने नीतीश को ढोंगी कहते हुए कहा कि नीतीश को जिधर सत्ता दिखती है वह उधर चले जाते हैं. लालू ने कहा कि सांप्रदायकिता का विरोध करना नीतीश का ढोंग था.
  • 12.12 PM: लालू ने कहा कि पीएम मोदी ने चुनावों को दौरान कहा था कि नीतीश के डीएनए में ही दोष हैं बावजूद इसके नीतीश ने मोदी का साथ दिया है.
  • 12.010 PM: लालू ने कहा कि मोदी जनता को झासा देकर सत्ता में आए हैं. उन्होंने युवाओं से नौकरी का वादा किया था लेकिन किसी को नौकरी नहीं मिली.
  • 12.007 PM: लालू यादव ने कहा है कि नीतीश के फैसले से गांव-गांव के लोग नाराज हैं. बिहार की जनता बहुत जागरुक है. उन्होंने इस दौरान मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. लालू ने कहा कि पीएम मोदी ने जनता को बेवकूफ बनाया है. मोदी ने अपना एक भी वादा नहीं निभाया है. 
  • बड़ी बिहार में बड़ा सियासी तूफान… नितीश किसी भी वक्त उठा सकते है ये बड़ा कदम…

  • 12.05 PM: नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव.
  • 10.38 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीटर पर नीतीश और सुशील मोदी को बधाई देते हुए कहा है कि हम बिहार के विकास और उन्नति के लिए साथ काम करने को उत्सुक हैं.
  • 10.37 AM: एबीपी न्यूज़ से खास बातचीच में डिप्टी सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार और केंद्र में बीजेपी की सरकार होने से राज्य को बड़ा फायदा होगा.
  • 10.30 AM: कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है. राहुल गांधी ने कहा है कि नीतीश कुमार ने कांग्रेस और महागठबंधन को धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि हमें पहले से पता था की नीतीश बीजेपी के साथ जाना चाहते हैं. 
  • 10.25 AM: बिहार में आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा, ”नीतीश ने चुपचाप शपथ ग्रहण लिया है. राज्य में हम बड़ी पार्टी है.” उन्होंने कहा, ”तेजस्वी यादव पर आरोप तो बहाना था नीतीश को बीजेपी की गोद में जाकर बैठना था. लेकिन बिहार की जनता नीतीश कुमार को सबक सिखाएगी.”
  • 10.04 AM: बिहार में बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. सुशील मोदी 2013 तक बिहार सरकार में उपमुख्यमंत्री थे और नीतीश कुमार के सबसे भरोसेमंद माने जाते थे. 
  • 10.02 AM: नीतीश कुुमार ने छठी बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है.
  • 09:48 AM: नीतीश कुमार शपथ लेने के लिए राजभवन पहुंच गए हैं. राजभवन में शपथ ग्रहण के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. राजभवन में जेडीयू और बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं.
  • 09:00 AM: राजभवन में नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. यह मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश का छठा कार्यकाल होगा.
  • 08:45 AM: नॉर्थ बिहार के इलाकों को पटना से जोड़ने वाले महात्मा गांधी सेतु पर आरजेडी के कार्यर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है. इससे सड़क पर ट्रेफिक रुक गया. बता दें कि आरजेडी मांग कर रही है कि वह राज्य में सबसे बड़ी पार्टी है इसलिए उन्हें पहले सरकार बनाने का मौका मिलना चाहिए. राज्य में आरजेडी के पास 80 सीटें हैं.
  • 07:54 AM: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नीतीश के इस्तीफे और एनडीए के साथ सरकार बनाने को लेकर तंज कसा है. अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा है. ”ना ना करते, प्यार तुम्हीं से कर बैठे करना था इंकार मगर इक़रार तुम्हीं से कर बैठे. ‘Bihar Today’.
  • 07:40 AM: अली अनवर ने कहा, ”जेडीयू ने जिन कारणों से जेडीयू से अलग होने का फैसला किया था वह कारण अभी भी बने हुए हैं. मेरा जमीर बीजेपी के साथ जाने की इजाजत नहीं देता.” उन्होंने कहा, ”अगर पार्टी ने उन्हें उनकी बात रखने का मौका दिया तो वह जरुर अपनी बात पार्टी के सामने रखेंगे.”
  • नीतीश कुमार के बीजेपी से हाथ मिलाने के खिलाफ जेडीयू में पहली बगावत के सुर सामने आने लगे हैं. पार्टी के राज्यसभा सांसद अली अनवर ने कहा है कि उनका जमीर बीजेपी के साथ जाने की इजाजत नहीं देता.
  • नीतीश कुमार के साथ आज सिर्फ उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का शपथ ग्रहण होगा. बाकी मंत्रियों को शपथ विश्वास मत हासिल करने के बाद दिलाई जाएगी.
  • नई सरकार 28 जुलाई यानी कल विश्वास मत हासिल करेगी. बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर कल रात भर राजनीति ड्रामा रहा चलता रहा.
  • नीतीश कुमार विश्वास मत हासिल करेंगे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com