मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज के बाल रोग संस्थान में तैयार किए गए 300 बेड के कोविड अस्पताल का सोमवार सुबह लोकार्पण किया।

इसी के साथ ही बीएसएल थ्री लैब और प्लाज्मा थेरेपी की भी शुरुआत हो गई है। बीआरडी में कोविड मरीजों के लिए अब कुल 500 बेड हो गए हैं।
जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री ने बीआरडी के बाल रोग संस्थान में 300 बेड वाले कोविड अस्पताल को बनाने के निर्देश दिए थे।
300 बेड के अस्पताल में 200 बेड लेवल टू और 100 बेड लेवल थ्री के होंगे। 100 बेड पर वेंटिलेटर की सुविधा भी मिलेगी।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी में बीएसएल-थ्री (बॉयोसेफ्टी लैब) तैयार हो चुका है। इसका उद्घाटन भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों किया गया। लगभग ढाई करोड़ रुपये की लागत से एलएनटी कंपनी ने बायो सेफ्टी लैब लेवल-थ्री का निर्माण किया है।
यह सूबे का पहला मेडिकल कॉलेज है, जहां पर बीएसएल-थ्री लैब बनकर तैयार है। लैब में अक्तूबर में कोबॉस मशीन भी आ जाएगी। इसके बाद 1000 कोरोना सैंपल की जांच चार घंटे में ही होने लगेगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal