टीवी पर अपने काम से दर्शकों को खुश करने वाले अभिनेता एक्टर शिवाजी साटम (Shivaji Satam) ने हाल ही में कहा है कि उन्हें काम नहीं मिल रहा है। जी हाँ, सोनी टीवी के पॉपुलर शो CID में एसीपी प्रद्युमन (ACP Pradyuman) का किरदार निभाने वाले अभिनेता शिवाजी साटम का भी अपना एक दौर रहा है। शिवाजी ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया था लेकिन अब उनका कहना है कि, ‘अब इंडस्ट्री में अच्छे रोल लिखे ही नहीं जा रहे।’ जी दरअसल 20 साल तक एक ही शो से जुड़े रहने वाले शिवाजी साटम को आज भी फैंस एसीपी प्रद्युमन कहकर ही पुकारते हैं। हालाँकि ‘एसीपी प्रद्युमन’ अब इस पोस्ट से रिटायर होकर और कुछ नया करना चाहते हैं।
ऐसे में अभिनेता ने इस बारे में एक इंटरव्यू के दौरान बात की। उन्होंने अपनी पीड़ा बताते हुए खुलासा किया कि उनके पास कुछ एक ही ऑफर्स हैं जो कि उन्हें ठीक नहीं लगे। इसी के साथ उन्होंने बताया कि, ‘वह मराठी थिएटर से आते हैं उन्होंने हमेशा अपने हिसाब से काम किया है, जो काम उनकेपास आता था अगर वह उन्हें पसंद आता था तो ही वह उसे करते थे।’ आपको बता दें कि आखिरी बार उन्होंने तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ में देखा गया था। इस फिल्म में भी उनका बेहद छोटा सा किरदार था। अभिनेता शिवाजी ने कहा कि- ‘ये मेरा दुर्भाग्य है कि मुझे पावरफुल कैरेक्टर्स नहीं मिल रहे हैं। क्योंकि वह लिखे ही नहीं जा रहे हैं। इससे दोनो तरफ के लोगों को काफी नुकसान है।’
इसी के साथ आगे उन्होंने आगे कहा कि, ‘इस वक्त उसी तरह के किरदार निभाने को मिल रहे हैं जैसे वह पहलेकरते आए हैं। पुलिस कॉप्स के रोल ही उन्हें मिल रहे हैं।’ आगे शिवाजी ने यह भी कहा कि, ’20 सालों से वह इसी तरह के किरदार में दिखे हैं। ऐसे में अब वह इसे करने के इच्छुक नहीं हैं। मैं कुछ नया करना चाहता हूं, हालांकि एसीपी प्रद्युमन का कैरेक्टर मेरे लिए बेहद खास है। अगर भविष्य में ये शो फिर से शुरू होता है तो मैं उसे दोबारा प्ले करना चाहूंगा, इस कैरेक्टर से बहुत प्यार करता हूं। लेकिन कोरोना के बाद से काम की कमी के चलते खाली बैठने से बेहद परेशान हो गया हूं।’