केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) की नई अपराध नियमावली (मैनुअल) जारी की। सीबीआइ मैनुअल में 2005 के बाद बदलाव किया गया है और इसमें साइबर अपराध और विदेश में जांच संबंधी अध्याय जोड़े गए हैं, ताकि जांच में तेजी आ सके।

अधिकारियों ने बताया कि अब ब्रांच स्तर के मामलों की जांच छह महीने और जोन स्तर के मामलों की जांच नौ महीने के भीतर पूरी करनी होगी, पहले इसकी समयसीमा एक साल थी। एडिशनल डायरेक्टर प्रवीण सिन्हा की अध्यक्षता में एजेंसी ने मैनुअल में आवश्यक बदलाव के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया था। टास्क फोर्स ने एजेंसी के पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों, कानून के जानकारों और अन्य संबंधित पक्षों से बातचीत के बाद जरूरी बदलाव किए हैं।
नए मैनुअल में विदेश मामलों की जांच और इंटरपोल के साथ समन्वय को लेकर अपनाई जाने वाली प्रक्रिया पर एक अध्याय जोड़ा गया है। कार्मिक, पेंशन और जन शिकायत मंत्री जितेंद्र सिंह ने बदलाव के लिए सीबीआइ को बधाई दी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal