उत्तरप्रदेश

उन्नाव में भाजपा नेता की दबंगई, परिवार को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा, देखती रही पुलिस

भाजपा नेता के रेस्टोरेंट पर आने वाले वाहनों की पार्किंग घर के दरवाजे पर करने के विरोध पर एक परिवार पर जमकर कहर ढहाया गया। भाजपा नेता और गुर्गों ने परिवार को लोहे की रॉड और तमंचे की बट से पीटकर लहूलुहान कर दिया। दबंगों ने गर्भवती महिला तक को नहीं छोड़ा। हाईवे पर हो रही मारपीट के दौरान पुलिस मौके पर ही मौजूद तमाशा देखती रही। पिटाई से दो महिलाओं समेत छह लोग गंभीर घायल हो गए। डीएम के आदेश के बाद पुलिस ने भाजपा नेता, उसके भाई समेत 12 नामजद और एक दर्जन अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया। अजगैन क्षेत्र के नवाबगंज कस्बे में भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य प्रवेश सिंह उर्फ सिंडिकेट का अनंत भोग नाम से रेस्टोरेंट है। यहां आने वाले ग्राहक आसपास के घरों के सामने ही हाईवे पर गाडिय़ां पार्क करते हैं। पड़ोस के रावेंद्र प्रताप सिंह ने सिंडीकेट से कई बार इसकी शिकायत की। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को भी जानकारी दी। रावेंद्र प्रताप के अनुसार गुरुवार को भतीजे का मुंडन था। वह नाश्ता लेने सिंडीकेट के रेस्टोरेंट पर गए। वहां सिंडीकेट और उनके भाई रवि ने पूर्व में की गई शिकायत की खुन्नस में लोहे की रॉड से हमला कर दिया। वह लहूलुहान हो गिर गए तो पिता राज बहादुर उठाकर घर ले गए। आरोप है कि बाद में कई वाहनों से असलहाधारी गुर्गों के साथ पहुंचे सिंडीकेट और रवि सिंह ने घर में घुसकर परिवार पर हमला बोल दिया। रावेंद्र की पत्नी को दबंगों ने धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और बाहर खींच ले गए। उसे जमकर पीटा, फिर पेट पर लात मार दी। वह बेहोश हो गई। लहूलुहान राजबहादुर (55) और उनकी पत्नी साधना (50), पुत्र रावेंद्र सिंह (35) उनकी पत्नी वंदना (30), भाई धर्मेंद्र सिंह उर्फ विनोद (33) व धीरेंद्र सिंह (30) की गंभीर हालत देख सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रावेंद्र का आरोप है कि दबंगों ने कई राउंड फायरिंग भी की और मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी। होटल के मजदूरों को बुला घर में तोडफ़ोड़ की।

भाजपा नेता के रेस्टोरेंट पर आने वाले वाहनों की पार्किंग घर के दरवाजे पर करने के विरोध पर एक परिवार पर जमकर कहर ढहाया गया। भाजपा नेता और गुर्गों ने परिवार को लोहे की रॉड और तमंचे की बट से …

Read More »

उन्नाव में बालू लदा ओवरलोड ट्रक कार में टक्कर मारकर पलटा, दबने से पांच की मौत

चकलवंशी-मियागंज मार्ग पर तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने ओवरटेक की कोशिश में इनोवा कार को जोरदार टक्कर मार दी। कार बेकाबू होकर खंती में जाकर पलट गई। ओवरलोड ट्रक भी कार पर ही जा पलटा। हादसे में बालू के नीचे दबकर एक परिवार के चार लोगों समेत पाच की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने चार घटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दो लोगों को जीवित बाहर निकाल लिया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । कार सवार घटना के समय वृंदावन जा रहे थे। कलेक्ट्रेट ऑफिस में चकबंदी विभाग में लिपिक पद पर तैनात मूलत: बागरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गौरैयापुर निवासी हीरालाल (32) पुत्र स्वर्गीय मनोहर लाल वर्तमान में पत्‍‌नी निर्मला (28) बेटी वैष्णवी (10) और 13 वर्षीय बेटे सूरज के साथ शहर के मोहल्ला कब्बा खेड़ा स्थित दिव्यानंद आश्रम के सामने रह रहे थे। शुक्रवार की रात वह अपने पत्‍‌नी बच्चों और अपने साथी बागरमऊ के गौरैयापुर गाव निवासी नंदलाल (38) पुत्र महावीर रामकुमार (25) पुत्र दुलारे व सरवन (27) पुत्र कमलेश निवासी आसद मोहिद्दीन पुर बागरमऊ के साथ मथुरा वृंदावन के लिए अपनी कार से निकले। कार अभी चकलवंशी मियागंज मार्ग पर आसीवन थाना क्षेत्र के रसूलाबाद के पास पहुंची ही थी कि पीछे से बालू लदे ओवरलोड ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। जिससे कार बेकाबू हो छह फिट गहरी खंती में जा गिरी। ट्रक भी अनियंत्रित होकर कार के ऊपर पलट गया। हादसे में कार सवार बालू के नीचे दब गए। रात एक बजे करीब रसूलाबाद चौकी पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी हुई उसने उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। एसपी हरीश कुमार ने वायरलेस पर मैसेज कर हसनगंज, सफीपुर , बागरमऊ समेत आसपास के थानों की फोर्स को मौके पर भेजा और खुद मौके पर निकल पड़े। करीब चार घटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सबसे पहले चालक हीरालाल के शव को बाहर निकाला गया इसके बाद एक-एक कर सभी सात लोगों को बाहर निकाला गया। जिसमें रामकुमार और नंदलाल को छोड़कर सभी की मौत हो गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजते हुए शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।

चकलवंशी-मियागंज मार्ग पर तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने ओवरटेक की कोशिश में इनोवा कार को जोरदार टक्कर मार दी। कार बेकाबू होकर खंती में जाकर पलट गई। ओवरलोड ट्रक भी कार पर ही जा पलटा। हादसे में बालू के …

Read More »

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, उत्तर प्रदेश के अाम से बढ़ानी होगी किसानों की आय

राजधानी में लोकप्रिय आम महोत्सव का शुभांरभ शनिवार को इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में हुआ। दो दिन (23 और 24 जून) चलने वाले इस महोत्सव का शुभारंभ सीएम योगी आदित्यनाथ ने दीप जलाकर किया। सीएम ने उद्यान विभाग की स्मारिका का विमोचन किया। …

Read More »

योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की सुगबुगाहट, जुलाई में हो सकता है बदलाव

योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की सुगबुगाहट फिर शुरू हो गई है। नीति आयोग की मंशा के अनुरूप विभागों के पुनर्गठन में सरकार की तेजी से इसकी उम्मीद बढ़ी है। वैसे तो फेरबदल पिछले वर्ष ही होना था लेकिन, कभी सरकार …

Read More »

इनामी शूटरों की तलाश में दो टीमों की छापामारी

प्रापर्टी डीलर सोनू यादव हत्याकांड में शामिल तीन शूटरों की तलाश में पुलिस की दो टीमें छापामारी कर रही हैं। फरार चल रहे मुख्य आरोपित सोनू पासी और उसके दो साथियों पर पंद्रह पंद्रह हजार का इनाम घोषित है। 50 …

Read More »

सभी छात्रों को नहीं मिलेगा जूता-मोजा-बैग

प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययन करने वाले सभी छात्रों को सत्र 2017-18 में जूता-मोजा और बैग नहीं मिलेगा। कक्षा एक से छह तक नए दाखिले लेने वाले छात्र-छात्राओं को ही ये सामन मिलेंगे। परन्तु नए सत्र में सभी बच्चों को किताब, …

Read More »

एसआरएन अस्पताल में बंद है एमआरआइ जांच

यह है मंडल का सबसे बड़ा स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल। यहां यदि आपको किसी की एमआरआइ जांच करानी है तो इसके लिए अभी इंतजार करना होगा। कारण यहां पिछले चार दिनों से एमआरआइ की मशीन बंद पड़ी है, यह कब तक चलेगी पता नहीं। प्रतिदिन एक दर्जन से अधिक मरीज यहां लौट जा रहे हैं। बता दें कि यहां एक टेक्नीशियन पूरी एमआरआइ जांच की व्यवस्था संभाल रहा है। एसआरएन अस्पताल में एमआरआइ की जांच के लिए मरीज व तीमारदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। डॉक्टर तो मरीज की एमआरआइ जांच कराने के लिए पर्ची पर लिखकर भेज देते हैं लेकिन वहां यह जांच ही नहीं हो पाती है। दूर दराज से आने वाले मरीजों को इसके लिए इधर से उधर भटकना पड़ता है। बुधवार को सुनील कुमार एमआरआइ कराने पहुंचे थे लेकिन उन्हें यह बताकर वापस कर दिया गया कि अभी एमआरआइ नहीं हो पाएगी। ऐसे में सुनील का पर्चा जमाकर लिया गया और इसके लिए पांच सिंतबर को बुलाया गया। एसआरएन में एक माह से बंद है कंट्रास्ट एमआरआइ यह भी पढ़ें यहां स्थिति यह है कि एक टेक्निशियन पूरे एमआरआइ की जांच करता है और उसकी रिपोर्ट भी बनाता है। इन दिनों आलम यह है कि चार दिनों से एमआरआइ नही हो पा रही है। मरीज अपनी यह शिकायत दर्ज कराने के लिए अस्पताल के अधिकारियों से गुहार लगाते हैं लेकिन यहां उनकी सुनने वाला भी कोई नहीं है। रेडियोडायग्नोसिस डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष डॉ. एसके गुप्ता काफी दिनों से छुट्टी पर चल पर रहे हैं। इस विभाग की देखरेख करने वाला कोई नहीं है। 'मरीजों की संख्या अधिक होने के चलते यहां एमआरआइ जांच में परेशानी होती है। इसे शीघ्र ही चालू कराया जाएगा। ' डॉ.एके श्रीवास्तव, प्रमुख अधीक्षक

यह है मंडल का सबसे बड़ा स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल। यहां यदि आपको किसी की एमआरआइ जांच करानी है तो इसके लिए अभी इंतजार करना होगा। कारण यहां पिछले चार दिनों से एमआरआइ की मशीन बंद पड़ी है, यह कब तक …

Read More »

वाट्सएप और ई-मेल से तामील होंगे समन

अदालतों से जारी होने वाले समन, वारंट और नोटिस अब ई-मेल, वाट्सएप और मैसेज के जरिये भी तामील हो सकेंगे। जनपद न्यायाधीश आरके गौतम द्वारा दिए एक आदेश के बाद कानपुर का पहला वाट्सएप समन एक पक्षकार को तामील भी कराया गया। ऐसा होने से पक्षकारों के हाजिर होने में लगने वाला वक्त कम हो जाएगा और सुनवाई जल्द शुरू हो सकेगी। पक्षकार भी तामीली से इंकार नहीं कर सकेंगे। इस मामले में हुआ आदेश विजय नगर निवासी नारायन दत्त त्रिपाठी ने एचडीएफसी बैंक से जनवरी 2014 में लोन लिया था। इस मामले में आर्बीटेशन हुआ तो अवार्ड पारित हो गया। इस अवार्ड की धनराशि के लिए एचडीएफसी ने जनपद न्यायाधीश के न्यायालय में वसूली के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया। यहां से समन तामील किया गया। चूंकि पक्षकारों को समन तामील होने में काफी वक्त लगता इसलिए न्यायालय में सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों का हवाला देते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से समन तामील करने का प्रार्थना पत्र दिया गया। पूर्व डीजीसी सिविल पीयूष शुक्ल ने बताया कि जनपद न्यायाधीश ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए। विपक्षी पक्ष को वाट्सएप से समन तामील भी हो गया। कानपुर में थाने में सुनवाई न होने पर समस्या करें वाट्सएप यह भी पढ़ें समन तामील होने में लगता वक्त दरअसल सिविल के साथ ही फौजदारी के मामलों में समन, वारंट तामील कराना सबसे बड़ा काम है। समन, वारंट तामील होने में अधिक समय लगने से सुनवाई प्रभावित होती है। पूर्व डीजीसी सिविल बताते हैं कि इस आदेश के बाद समन तामीली में लगने वाला वक्त खत्म हो जाएगा और सुनवाई जल्द शुरू हो सकेगी। उन्होंने बताया कि रूटीन में जैसे समन वारंट भेजे जा रहे हैं, वह उसी तरह भेजे जाते रहेंगे। वादी, प्रतिवादी सभी कर सकेंगे पैरवी अधिवक्ता हितों के लिए कार्य करें यह भी पढ़ें पूर्व डीजीसी बताते हैं कि इस आदेश का लाभ वादी के साथ प्रतिवादी को भी मिलेगा। दोनों ही नोटिस का तामील इस माध्यम से करा सकेंगे। उनके अधिवक्ताओं को भी समन तामील कराने का अधिकार होगा।

अदालतों से जारी होने वाले समन, वारंट और नोटिस अब ई-मेल, वाट्सएप और मैसेज के जरिये भी तामील हो सकेंगे। जनपद न्यायाधीश आरके गौतम द्वारा दिए एक आदेश के बाद कानपुर का पहला वाट्सएप समन एक पक्षकार को तामील भी …

Read More »

एटीएस की टॉप लिस्ट में आया कानपुर

पाकिस्तान से संचालित आतंकी संगठनों के लिए फंड जुटाने वाले मॉड्यूल के सरगना रमेश शाह की जड़ें कानपुर परिक्षेत्र में भी होने के पर्याप्त सुबूत मिले हैं। कानपुर एटीएस के डीएसपी मनीष सोनकर की टीम ने इन्हीं सुबूतों व इनपुट के बाद रमेश को पुणे से पकड़ा। रमेश की गिरफ्तारी के बाद कानपुर सुरक्षा एजेंसियों की टॉप लिस्ट में आ गया है। गिरफ्तार किया गया रमेश लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम कर रहा था। शहर में आतंकियों के पुराने कनेक्शन के चलते महाराष्ट्र से रमेश शाह के पकड़े जाने के बाद स्थानीय खुफिया को अलर्ट कर दिया गया है। वैसे भी आयुध निर्माणियों के साथ ही प्रौद्योगिकी संस्थान, एयरपोर्ट और गैस प्लांट सरीखे अहम संस्थानों की वजह से कानपुर स्लीपिंग मॉड्यूल्स की सक्रियता का केंद्र बन गया है। खुफिया रिपोर्ट और शहर में पकड़े गए आतंकी, पाकिस्तान एजेंट और नक्सली से इसकी पुष्टि भी होती है। रमेश भी आतंकी गतिविधियों में संलिप्त लोगों को पैसा व उनकी जरूरत का सामान उपलब्ध कराता था। कानपुर परिक्षेत्र में उसकी सक्रियता की बात खुरासान माड्यूल पकड़े जाने के बाद सामने आई। एटीएस सूत्रों के मुताबिक शहर में पाकिस्तानी एजेंट, स्लीपिंग मॉड्यूल्स की गतिविधियों और टेरर फंडिंग के पुख्ता सुबूत के बाद एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस) टीम की गतिविधियां बढ़ा दी गई हैं। सात मार्च 2017 को भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में जबड़ी रेलवे स्टेशन के पास हुए विस्फोट का मास्टर माइंड गौस मोहम्मद, मो. दानिश व आतिफ जाजमऊ के रहने वाले हैं। मुठभेड़ में मारा गया सैफुल्लाह भी इसी इलाके का था। इनके साथियों में सैयद मीर हुसैन कन्नौज का है। गौस शहर में खुरासान माड्यूल के माध्यम से आतंकियों की पाठशाला चला रहा था, जिसमें शहर व आसपास के करीब 75 लोग शामिल हो रहे थे। हालांकि एटीएस उन्हें मुख्यधारा में वापस ले आई। इसके बाद से एटीएस शहर के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों व सुनसान स्थानों पर बने धार्मिक स्थलों पर नजर बनाए हुए है। आतंकी की तलाश में एटीएस की छापेमारी यह भी पढ़ें शहर में पकड़े गए संदिग्ध आतंकी -11 सितंबर 2009 को आइएसआइ एजेंट इम्तियाज सचेंडी से गिरफ्तार। -27 सितंबर 2009 को बिठूर से आइएसआइ एजेंट वकास की गिरफ्तारी। ब्लैक लिस्ट होंगे कानपुर के ट्रांसगंगा सिटी में काम कर रहे ठेकेदार यह भी पढ़ें -18 सितंबर 2011 को रांची निवासी आइएसआइ एजेंट फैसल रहमान उर्फ गुड्डू को एटीएस ने गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान भेजने के आरोप में रेलबाजार से किया गिरफ्तार। -जुलाई 2012 में सेंट्रल स्टेशन से फिरोज नाम के संदिग्ध की गिरफ्तारी। -अप्रैल 2014 को पटना में विस्फोट करने वाले एक संदिग्ध को पनकी स्टेशन के पास से एटीएस ने पकड़ा। -मार्च 2017 में भोपाल में ट्रेन में ब्लास्ट करने वाले आतंकी गिरोह खुरासान माड्यूल के तीन आतंकी गिरफ्तार।

पाकिस्तान से संचालित आतंकी संगठनों के लिए फंड जुटाने वाले मॉड्यूल के सरगना रमेश शाह की जड़ें कानपुर परिक्षेत्र में भी होने के पर्याप्त सुबूत मिले हैं। कानपुर एटीएस के डीएसपी मनीष सोनकर की टीम ने इन्हीं सुबूतों व इनपुट …

Read More »

‘दिल्ली के साथ दूसरे शहरों के लिए भी हो सीधी फ्लाइट’

कानपुर से बेहतर विमान सेवा के सुझावों के साथ सांसद डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने गुरुवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा से दिल्ली में चर्चा की। सांसद ने कहा कि व्यापारिक व औद्योगिक दृष्टि से देश के महत्वपूर्ण केंद्र कानपुर को हवाई मानचित्र पर सिर्फ दिल्ली नहीं, अन्य शहरों से भी जोड़ें। यहां प्रमुख शहरों से व्यापारियों और यात्रियों का आना जाना होता है। कानपुर को दिल्ली के अलावा बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, चेन्नई और कोलकाता की सीधी फ्लाइट से भी जोड़ें, क्योंकि सिर्फ दिल्ली से जुड़ने से कानपुर को कोई लाभ नहीं होगा। निर्मल गंगा के लिए दूसरे जिलों की भी निगहबानी यह भी पढ़ें डा. जोशी ने दिल्ली की फ्लाइट के समय को असुविधाजनक बता उसमें बदलाव के लिए कहा। नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री को सलाह दी कि तीन जुलाई को फ्लाइट के उद्घाटन के मौके पर कानपुर आने पर वह प्रमुख व्यापारिक संगठनों और प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ बैठक कर यह सुझाव जरूर लें कि कानपुर से दिल्ली के अलावा अन्य किन-किन शहरों के लिए फ्लाइट हो। सांसद ने शहर में हवाई अड्डे का विस्तार कर स्वतंत्र हवाई अड्डा बनाने की बात भी रखी। ----------------------- शहर में लागू हो विमान बनाने की योजना आज आजाएंगे दूसरे जनपदों के जोड़े यह भी पढ़ें सांसद डॉ. जोशी ने कहा कि देश में हवाई जहाज विशेषकर घरेलू उड़ानों के लिए विमान बनाने की योजना शहर में लागू की जाए। शहर में ¨हदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) इस क्षेत्र में वर्षो से कार्य कर रहा है। कानपुर में आइआइटी भी है, इसलिए यह छोटे जहाजों के निर्माण का अच्छा केंद्र बन सकता है। ------------ स्पाइस जेट की फ्लाइट से आएंगे जयंत सिन्हा तीन जुलाई को चकेरी एयरपोर्ट पर दिल्ली की फ्लाइट का उद्घाटन होगा। उस दिन दिल्ली से स्पाइस जेट की फ्लाइट से नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा कानपुर आएंगे। उनके साथ सभी यात्रियों का स्वागत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना भी रहेंगे। स्पाइस जेट ने आधिकारिक रूप से फ्लाइट की घोषणा कर दी है। फ्लाइट की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। एयरपोर्ट के दोबारा शुरू होने पर चकेरी एयरपोर्ट को सजाने, संवारने का काम शुरू हो गया है। जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने फ्लाइट के उद्घाटन के मौके पर आने वाले वीआइपी को देखते हुए बैठक की। बैठक में एयरपोर्ट निदेशक जमील खालिद भी शामिल रहे। ------------------- एयर ओडिसा की फ्लाइट फिलहाल नहीं जिलाधिकारी ने बताया कि एयर ओडिसा की फ्लाइट फिलहाल नहीं है। स्पाइस जेट की फ्लाइट के बाद ही एयर ओडिसा की दिल्ली-कानपुर-वाराणसी फ्लाइट शुरू होगी। इसकी तिथि बाद में घोषित होगी।

कानपुर से बेहतर विमान सेवा के सुझावों के साथ सांसद डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने गुरुवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा से दिल्ली में चर्चा की। सांसद ने कहा कि व्यापारिक व औद्योगिक दृष्टि से देश के …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com