सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL की तरफ से 499 रुपये वाले प्री-पेड प्लान में बदलाव का ऐलान किया गया है। यह बदलाव देशभर में आज यानी 1 जून 2021 से लागू हो जाएंगे। ऐसे में इस प्लान में यूजर्स को रोजाना ज्यादा डेटा का फायदा मिलेगा। साथ ही BSNL की तरफ से ज्याद डेटा के लिए इस प्लान की अन्य सुविधाओं में कोई कटौती नहीं की गई है। ऐसे में BSNL यूजर्स को आज से 499 रुपये वाले प्लान में 1GB की जगह रोजाना 2GB डेटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 90 दिनों की है। आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में विस्तार से –

BSNL का 499 रुपये वाला प्लान
टेक वेबसाइट OnlyTech की रिपोर्ट के मुताबिक, BSNL का 499 रुपये वाला प्लान 90 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में अभी तक यूजर्स को 1GB डेटा ऑफर किया जाता था। लेकिन आज से BSNL के 499 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा ऑफर किया जाएगा। इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में पहले की तरह ही अनलिमिटेड कॉलिंग का लुत्फ मिलता रहेगा, जो कि खासकर दिल्ली और मुंबई के लिए होगा। वहीं मैसेजिंग के लिए रोजाना 100SMS की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा Zing Music का मुफ्त सब्सक्रिप्शन हासिल कर पाएंगे।
31 मई से पहले करा लिया है रिचार्ज
हालांकि, अगर आप BSNL यूजर हैं, लेकिन आपने 31 मई से पहले BSNL का 499 रुपये वाला प्री-पेड प्लान रिचार्ज कराया है, तो आपको रोजाना 2GB डेटा का फायदा नहीं मिलेगा। 31 मई से पहले रिचार्ज पर पहले की तरह 1GB डेटा मिलता रहेगा
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal