BSF में पायलट और इंजीनियर समेत इन पदों पर निकली वैकेंसी, जाने कैसे करे आवेदन

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने 47 पदों पर Air Wing Group A की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। ये नियुक्तियां पायलट, इंजीनियर, लॉजिस्टिक्स के लिए की जाएंगी।
कुल पद: 47

  • कैप्टन/पायलट (डीआईजी) 

पद: 7
सैलरी: 37,400-67,000 रुपये + ग्रेड पे  8900/- रुपये

  • कमांडेंट (पायलट)

पद: 3
सैलरी: 37,400-67,000 रुपये + ग्रेड पे  8700/- रुपये

  • सेकंड कमांड (पायलट)

पद: 6
सैलरी: 15,600-39,100 रुपये + ग्रेड पे  7600/- रुपये

  • डिप्टी कमांडेंट (पायलट): 

पद: 3
सैलरी: 15,600-39,100 रुपये + ग्रेड पे  6600/- रुपये

  • डिप्टी चीफ इंजीनियर (कमांडेंट) 

पद: 4
सैलरी: 37,400-67,000 रुपये + ग्रेड पे  8700/- रुपये

  • सीनियर एयरक्राफ्ट मेनटेनेंस इंजीनियर/सीनियर एयरक्राफ्ट रेडियो मेनटेनेंस इंजीनियर (सेकेंड कमांड)

पद: 16
सैलरी:  15,600-39,100 रुपये + ग्रेड पे 7600/- रुपये

  • जूनियर एयरक्राफ्ट मेनटेनेंस इंजीनियर/जूनियर एयरक्राफ्ट रेडियो मेनटेनेंस इंजीनियर (डिप्टी कमांड): 

पद: 4
सैलरी: 15,600-39,100 रुपये + ग्रेड पे 6600/- रुपये

  • इक्विपमेंट ऑफिसर/सीनियर स्टोर्स प्रोविजनिंग ऑफिसर (सेकेंड कमांड)

पद: 2
सैलरी: 15,600-39,100 रुपये + ग्रेड पे 7600/- रुपये

  • लॉजिस्टिक अधिकारी (डिप्टी कमांडेट)

पद: 1
सैलरी: 15,600-39,100 रुपये + ग्रेड पे 6600/- रुपये

  • असिस्टेंट कमांडेंट 

पद: 1 
सैलरी: 15,600-39,100 रुपये + ग्रेड पे  5400/- रुपये
 

सीमा पर तैनात जवानPC: File Photo

  • अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक, पोस्ट ग्रैजुएशन या बीटेक की डिग्री हो
  • पदों के हिसाब से शैक्षिणक योग्यता के लिए http://bsf.nic.in/ पर अधिसूचना देखें

अबी-अभी: सेना ने कश्मीर में खोजा आतंकियों का ठिकाना, भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद

आयु सीमा

  • अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र 56 साल होनी चाहिये
  • आयु सीमा में छूट: सरकार के नियमों के हिसाब से  

इस विज्ञापन के आधार पर 12 महीने तक होंगी भर्तियां

आवेदन की आखिरी तारीख: 6 सितंबर 2018
नोटिफिकेशन के जारी होने के 12 महीने तक आवेदन किये जा सकते हैं। वैकेंसी के हिसाब से भर्तियां होंगी।

विज्ञापन संख्या: 1.21/2017-Pers/BSF/49416
 

ऐसे करें आवेदन

योग्य उम्मीदवार नोटिफिकेशन के एनेक्सर-I/II में दिये गए परफॉर्मा के आधार पर अपने आवेदन की कॉपी, बायोडेटा, सर्टिफिकेट्स को सेल्फ अटेस्ट कर इस पते पर भेज दें-

Deputy Inspector General (Pers)
HQ DG BSF, Block No. 10, CGO Complex
Lodhi Road, New Delhi
Pin-110003

जरूरी फोन नंबर: 011-24364851, 011-24364852, 011-24364853, 011-24364854, 011-24364855 
                        एक्सटेंशन नंबर: 2380, 2604 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com