जम्मू-कश्मीर में भारत-पाक सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान तेज बहादुर यादव ने एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि सैनिकों को बर्बरता का सामना करना पड़ता है, क्योंकि उन्हें घटिया भोजन परोसा जाता है और ड्यूटी पर कई बार तो भूखे भी रहना पड़ता है। इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उचित कार्रवाई का आदेश दिया है। बता दें कि जवान के इस वीडियो के वायरल होने के बाद मामले ने काफी तूल पकड़ लिया है।
उसने अपने वीडियो 2.15 के वीडियो में कहा कि जो बम भगत सिंह ने नहीं फोड़ा और मैंने फोड़ दिया, अब इससे पीछे नहीं हटूंगा। तेज बहादुर यादव ने अन्य वीडियो में कहा कि उसे बीएसएफ की जांच में भरोसा नहीं है। उसने कहा कि उसके आरोपों की जांच सीबीआई या एनआईए करें।
उसने एक अन्य वीडियो में कहा कि 60 से 70 लाख फेसबुक पर मेरे वीडियो को देख चुके हैं। यह पहली बार हुआ है। बीएसएफ के अधिकारियों ने कहा कि हमें उसके नए ऑडियो के बारे में नहीं पता है।