BSF जवान तेज बहादुर के परिवार को जान से मारने की धमकी

img_20170112114758

सीमा सुरक्षा बल में मिलने वाले भोजन को लेकर जम्मू कश्मीर बार्डर पर तैनात जवान तेज बहादुर यादव के परिवार को अज्ञात लोगों ने जान से मारने की धमकी दी है।

परिवार ने कहा है कि हमें भी धमकियां आ रही हैं। और गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी जा रही है। तेजबहादुर ने सोशल मीडिया में जारी किए वीडियो में जो आरोप लगाए हैं उन्हें उसके परिवार ने पूरी तरह से सही ठहराया है। तेज बहादुर के 70 वर्षीय पिता शेर सिंह व मां निहाल कौर के अलावा उनकी पत्नी शर्मिला ने भी अधिकारियों पर तेज बहादुर को परेशान करने के आरोप लगाए हैं। परिवार को इस बात का भी डर सता रहा है कि तेज बहादुर के साथ कुछ गलत न हो जाए। बता दें कि तेज बहादुर यादव मूल रूप से जिला महेंद्रगढ़ के गांव रांता के रहने वाले हैं। उन्होंने वाट्सएप व फेसबुक पर जवानों को मिल रहे खराब भोजन को लेकर वीडियो जारी किया था। यह अब वायरल हो चुका है।
पत्नी की सुबह 9 बजे हुई थी बात
रेवाड़ी के मोहल्ला शांति विहार में किराये के मकान में रह रही तेजबहादुर की पत्नी शर्मिला का कहना है उनकी अपने पति से मंगलवार सुबह करीब नौ बजे बातचीत हुई थी। इस दौरान वीडियो जारी करने को लेकर भी चर्चा हुई थी। इसके बाद से उनका फोन नहीं लग रहा है।
शर्मिला का आरोप है कि वे कई बार सैन्य अधिकारियों की शिकायत कर चुके हैं जिसके कारण ही उन पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई भी हो चुकी है। तेजबहादुर की पत्नी शर्मिला निजी कंपनी में नौकरी करती है, जबकि बेटा रोहित 12वीं के बाद आइआइटी की तैयारी कर रहा है

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com