Body Tanning को दूर करना है तो खीरे और शक्‍कर से बनाइये ‘Body Scrub’…

नई दिल्ली अगर आप बहुत ज्‍यादा धूप में निकली हैं और आपकी Skin में Tanning हो गई है तो, हम आपके लिए ले कर आए हैं एक बड़ा ही आसान घरेलू नुस्‍खा। यह नुस्‍खा शरीर के कालेपन को दूर कर के स्‍किन को गोरा बनाता है।

img_20161206092303 इसे बनाने के लिये आपको खीरे के रस और शक्‍कर की आवश्‍यकता पड़ेगी।  आप इस मिश्रण को आप ज्यादा बनाकर फ्रिज में रख कर कई दिनों तक यूज कर सकती हैं। खीरे के रस में हल्‍का ब्‍लीचिंग एजेंट होता है जो कि शरीर से टैनिंग को मिटाने में मदद करता है। इसके साथ अगर आप ऑलिव ऑइल मिलाएंगी तो यह आपकी स्‍किन को नमी पहुंचाएगा और ड्रायनेस से बचाएगा। आइये जानते हैं शरीर के कालेपन को दूर करने के लिये कैसे बनाएं खीरे और शक्‍कर का बॉडी स्‍क्रब। 
सामग्री- 
खीरे का जूस 
एलो वेरा 
जैल पावडर वाली शक्‍कर 
जैतून का तेल 
 बनानेकी विधि – 
खीरे को घिस कर उसका रस निकाल लें। फिर इसमें एलो वेरा जैल, शक्‍कर और दो बूंद ऑलिव ऑइल की मिलाएं। आपका टैन रिमूवल स्‍क्रब तैयार है, इसे आप अब यूज कर सकती हैं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com