हाल ही में अपराध का एक मामला गाजीपुर से सामने आया है. इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक़ गाजीपुर में बसपा और बीजेपी को वोट देने को लेकर हुए विवाद में एक शख्स ने अपनी पत्नी की फावड़े से काटकर हत्या कर दी है. जी हाँ, मिली खबरों के अनुसार बीजेपी को वोट देने से नाराज तरवनिया गांव निवासी युवक रामबचन ने सोमवार सुबह फावड़े से अपनी पत्नी नीलम (25) की हत्या कर दी है. इस मामले में मिली खबरों के मुताबिक़ मायके वालों ने दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है. वहीं बताया गया है कि इस मामले में पुलिस ने कहा है कि बीते रविवार को दोनों के बीच वोट डालने को लेकर विवाद हुआ था.

वहीं इस मामले में पति बसपा को वोट डालने को कह रहा था, लेकिन नीलम ने बीजेपी को वोट दिया बस इसी बात को लेकर सोमवार सुबह फिर विवाद हुआ. इस मामले में रामबचन ने फावड़े से उसकी हत्या कर दी और हत्या के बाद वह फावड़े के साथ शव के पास ही खड़ा रहा. वहीं भीड़ जुटने के बाद वह वहां से चला गया और उसने पहले ही ठान लिया था कि वह पत्नी को नहीं छोड़ेगा. इस मामले में मां की तहरीर पर पति, सास और ससुर के खिलाफ दहेज़ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया.
इस मामले में मिली खबरों के मुताबिक़ पुलिस ने देर शाम आरोपी पति को भी गिरफ्तार कर लिया. आप सभी को यह भी बता दें खानपुर थाना क्षेत्र के सिंगारपुर के गहिरा बस्ती निवासी इशू राम की बेटी नीलम की शादी 19 जून 2014 को रामबचन से हुई थी. वहीं शादी के बाद दोनों को एक बेटी नैंसी (3) और एक बेटा एमपी (डेढ़ साल) पैदा हुए. इस मामले में अब पुलिस जांच में जुटी है.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
