भारतीय जनता पार्टी (BJP) राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का पंचकूला में रोड शो शुरू हो गया है। इस रोड शो में उनके साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद मौजूद हैं। पार्टी अध्यक्ष नायब सैनी और पार्टी प्रभारी बिप्लब देब भी उनके साथ हैं। नड्डा तीन दिन में दूसरी बार हरियाणा दौरे पर हैं। पार्टी की ओर से उनके दौरे को लेकर भव्य तैयारियां की गई हैं। हालांकि दोपहर बाद बुलाई गई कोर कमेटी की मीटिंग में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा शामिल नहीं होंगे।
दरअसल, लोकसभा चुनावों पर मंथन को लेकर यह मीटिंग दोपहर को बुलाई गई है। कोर कमेटी मीटिंग में लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन के बाद भाजपा हरियाणा में पूरी तरह चुनावी मोड पर आ जाएगी। अभी राज्य की सभी 10 लोकसभा सीटें भाजपा के पास हैं।
हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाने का दबाव
हरियाणा में भाजपा लोकसभा के साथ ही विधानसभा चुनाव में भी 10 सालों से बेहतर प्रदर्शन कर रही है। यही वजह है कि हरियाणा में भी तीसरी बार सरकार बनाने के लिए भी दबाव बढ़ता जा रहा है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
