बिग बॉस के हाल के एपिसोड में रश्मि देसाई काफी इमोशनल नजर आईं। दरअसल, रश्मि, आरती सिंह के साथ बातचीत कर रही थीं और इस दौरान वह अपनी दिल की बातें कहती हैं। रश्मि कहती हैं कि उन्हें जिंदेगी में बहुत अकेलापन फील होता है और इस वजह से उनकी हंसी भी बंद हो गई है। रश्मि ने रोते हुए कहा, ‘मैं अब ऐसे मोड़ पर खड़ी हूं कि लगता है कि मेरे कोई सपने ही नहीं बचे हैं।’
रश्मि ने कहा, ‘मेरे जो अपने हैं वह भी मेरे नहीं हैं। मैं थक चुकी हूं। मैं इस जिंदगी से तंग आ चुकी हूं।’
रश्मि ने ये भी बताया कि कई बातें तो वह कह भी नहीं पातीं जिस वजह से वह अंदर ही अंदर मर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘ये 3 महीने काफी मुश्किल भरे रहे। मुझे लगा था मैं सब संभाल लूंगी, लेकिन अब मुझे घुटन हो रही है।’
भांजी-भतीजे ने कराई रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्ती…
रश्मि के परिवार से उनकी भांजी और भतीजा आया था। दोनों घर में आकर रश्मि और सिद्धार्थ को कहते हैं, ‘आप दोनों हमेशा लड़ते क्यों रहते हो। आप दोनों दोस्ती कर लो।’ इसके बाद रश्मि और सिद्धार्थ एक दूसरे से हाथ मिलाकर फिर गले लगते हैं।
वहीं जब इसी बीच रश्मि इमोशनल हो जाती हैं कि उनके परिवार से कोई नहीं आया तो सिद्धार्थ उन्हें संभालते हैं और उन्हें पानी पिलाते हैं।