BIGG BOSS 11: शिल्पा को बताया फेक, गोपी बहू बोलीं-पहले दिन से कर रहीं ड्रामा
BIGG BOSS 11: शिल्पा को बताया फेक, गोपी बहू बोलीं-पहले दिन से कर रहीं ड्रामा

BIGG BOSS 11: शिल्पा को बताया फेक, गोपी बहू बोलीं-पहले दिन से कर रहीं ड्रामा

बिग बॉस 11 में रायता फैलता ही जा रहा है। कोई भी कंटेस्टेंट किसी का भी सगा नहीं रहा है। सबकी नाव खुद के हाथ में है और सबको खुद ही अपने आपको सेफ करना है…..लेकिन ऐसे में खबर आई है कि एक टीवी सीरियल कलाकार ने शिल्पा शिंदे को फेक बताया है…
 

जी हां, आखिर किसकी हिम्मत हुई जिसने सलमान खान की फेवरेट कंटेस्टेंट शिल्पा शिंदे को फेक बताया है। चलिए आपको बताते हैं कि ‘गोपी बहू’ देवोलिना भट्टाचर्जी ने शिल्पा शिंदे को शो में फेक बताया है। इतना ही नहीं उन्होंने एक ट्वीट कर और कंटेस्टेंट्स के बारे में भी लिखा है।
 

देवोलिना ने अपने ट्वीट में हिना को क्लासी, हितेन को शांत रहने वाला, विकास को मनीपुलेटिव, अर्शी को क्रिपी और आकाश को पागल बताया है। इन सबके साथ उन्होंने ट्वीट में शिल्पा को फेक बताया है। ये ट्वीट उन्होंने 9 नवंबर 2017 को किया था। बता दें कि देवोलिना बिग बॉस को लगातार देखती हैं। 
 

देवोलिना सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि ‘मैं नहीं जानती कैसे शिल्पा शिंदे पूरी तरह से फेक हैं, वे शो में पहले ही दिन से बहानेबाजी और ड्राम कर रही हैं और उन्होंने अपनी इमेज खुद ही डाउन कर ली है, मैं बिल्कुल भी जज नहीं कर सकती लेकिन मुझे लगता है कि वे रियल्टी से बिल्कुल परे हैं।’  
बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए शिल्पा शिंदे भी नॉमीनेट हुई थीं लेकिन वे वीकेंड का वार में सुरक्षित बच निकली। लेकिन अब हितेन और प्रियांक पर एविक्शन की तलवार लटकी हुई है।
 
 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com