सुपरस्टार सलमान खान आगामी शो ‘बिग बॉस 11’ के पहले एपिसोड में अतिथि बनकर आ रहे ‘जुड़वा 2’ के सितारों वरुण धवन, जैकलिन फनार्डीज और तापसी पन्नू का स्वागत करेंगे। 
वरुण ने सलमान की वर्ष 1997 की फिल्म ‘जुड़वा’ के रीमेक में उनका किरदार निभाया है।
दिलचस्प बात यह है कि सलमान भी ‘जुड़वा 2’ की शूटिंग के अंतिम दिन मौजूद थे।
फिल्म के प्रवक्ता ने बताया, अब ‘जुड़वा 2’ की टीम मूल फिल्म के सुपरस्टार से ‘बिग बॉस’ के सेट पर मुलाकात करेंगे। टीम शुक्रवार को सलमान के साथ शूटिंग करेगी।
शो का प्रीमियर कलर्स पर 1 अक्टूबर को होगा।
साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित और डेविड धवन द्वारा निर्देशित ‘जुड़वा 2’ फॉक्स स्टार स्टूडियोज और नडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा पेश की जा रही है।
‘जुड़वा 2’ शुक्रवार को रिलीज होगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal