बीसीसीआई ने गलती करते हुए राजस्थान के तेज गेंदबाज दीपक चाहर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम में शामिल किया लेकिन बाद में उन्हें उनके चचेरे भाई राहुल से बदल दिया जो लेग स्पिनर हैं। बीसीसीआई ने कल विज्ञप्ति जारी की थी जिसमें बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम में दीपक का नाम शामिल था जिस पर सवाल उठे थे क्योंकि टीम में जगह बनाने के लिए उनका प्रदर्शन प्रभावी नहीं था।
बाद में पता चला कि चयनकर्ता राहुल को चुनना चाहते थे जो भारत के अंडर 19 खिलाड़ी हैं और हाल में इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि समझा जा रहा है कि नाम को लेकर गफलत हुई जिससे यह गलती हुई। बीसीसीआई ने आज प्रेस विज्ञप्ति में गलती स्वीकार करते हुए कहा, ‘‘गलती से जिक्र किया गया था कि भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की एकदिवसीय श्रृंखला से पूर्व इस टीम के खिलाफ अभ्यास मैच में दीपक चाहर बोर्ड अध्यक्ष एकादश का प्रतिनिधित्व करेगा। राहुल चाहर टीम का हिस्सा होंगे जो मुंबई के सीसीआई में दो मैच खेलेगी।’’
इस बीच मांसपेशियों में खिंचाव के कारण शुभम गिल न्यूजीलैंड ए के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं और दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में 162 रन बनाने वाले अंकित बावने पहले तीन मैचों में उनकी जगह लेंगे। उन्हें पहले अंतिम दो मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया था। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने अंतिम दो एकदिवसीय मैचों के लिए दीपक हुड्डा को भी टीम में शामिल किया है।
टीमें:
बोर्ड अध्यक्ष एकादश : श्रेयस अय्यर (कप्तान) पृथ्वी शॉ, शिवम चौधरी, करुण नायर, गुरकीरत मान, मिलिंद कुमार, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शाहबाज नदीम, राहुल चहर, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट, आवेश खान।
इंडिया- ए (पहले तीन वनडे मैचों के लिए) :- श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, दीपक हुड्डा, अंकित बवाने, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), शाहबाज नदीम, कर्ण शर्मा, विजय शंकर, शार्दूल ठाकुर, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद सिराज, बासिल थम्पी
इंडिया-ए (शेष दो वनडे मैचों के लिए):- ऋषभ पंत (कप्तान-विकेटकीपर), एआर ईश्वरन, प्रशांत चोपड़ा, अंकित बवाने, दीपक हुड्डा, बाबा अपराजित, शाहबाज नदीम, कर्ण शर्मा, विजय शंकर, शार्दूल ठाकुर, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद सिराज, बासिल थम्पी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal