नरेंद्रनगर, टिहरी: बदरीनाथ धाम मंदिर के कपाट 30 अप्रैल की सुबह 4.30 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। नरेंद्रनगर राजमहल में बोलांदा बदरी टिहरी नरेश महाराजा मनुजेंद्र शाह ने बसंत पंचमी के पावन पर्व पर पंचाग व गणेश पूजा के उपरांत की कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की।
बदरी केदारनाथ मंदिर समिति, वेदपाठियों, पुरोहितों की उपस्थिति में पंचांग की गणना कर मंदिर खुलने का समय निकाला गया। इसके साथ ही मंदिर के कपाट खुलने की प्रक्रिया की तिथियां भी तय हो गईं। सात अप्रैल को टिहरी राजदरबार में महारानी व अन्य सुहागिन महिलाओं के द्वारा भगवान बदरी विशाल के लिए तिलों से तेल पिराया जाएगा। वहीं, केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि महाशिवरात्री के दिन तय होगी।
इस मौके पर राजदरबार में महारानी व टिहरी सांसद माल्या राज लक्ष्मी, बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल, सीईओ बीडी सिंह, धर्माधिकारी भुवन उनियाल, ईओ अनिल शर्मा, एओ सुनील तिवारी, बदरीनाथ के रावल ईश्वर नंबूदरी, डिमरी धार्मिक पंचायत के प्रतिनिधि ज्योतिष डिमरी, मनोज डिमरी, अरविंद डिमरी, प्रशांत डिमरी बसंत लाल डिमरी, आशुतोष डिमरी, शिव प्रसाद डिमरी, डॉ बीपी डिमरी आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।