दिल्ली के जैतपुर में पीएम मोदी और केंद्र सरकार की बुराई करना एक शख्स को भारी पड़ गया। मोदी की बुराई करने के बाद उसे बैट से पीटा गया।
लल्लन को पीटने के आरोप में आशिक नाम के एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लल्लन पेंटर का काम कर अपना घर चलाता है।
लल्लन के अनुसार वो अपने बच्चों के कहने पर टीवी लेने जा रहा था। रास्ते में उसने एक एटीएम के बाहर लाइन लगी देखी। उसे ये लगा कि नोटबंदी के कारण गरीब लोग कितने परेशान हो रहे हैं और सिर्फ वही लाइन में लगे हैं।
यही कारण था कि उसने नोटबंदी की बुराई की। उसकी बात सुनकर वहां के डिपार्टमेंटल स्टोर में मौजूद एक शख्स ने उसे अपशब्द कहना शुरु किया। जब लल्लन ने इसका कारण पूछा तो वो उसे मारने लगा और कहा कि आखिर वो नोटबंदी और पीएम की बुराई कैसे कर सकता है।
देखते ही देखते वहां और लोग जुट गए और लल्लन को पीटने लगे जिससे उसे चोट लग गई और खून भी बहने लगा। लल्लन ने आगे बताया कि उसे तब छोड़ा गया जब कुछ लोगों ने उसे बचाया। फिर उसे अस्पताल ले जाया गया। यही नहीं पीटने वालों ने उसके 6000 रुपए भी ले लिए।
यही कारण था कि उसने नोटबंदी की बुराई की। उसकी बात सुनकर वहां के डिपार्टमेंटल स्टोर में मौजूद एक शख्स ने उसे अपशब्द कहना शुरु किया। जब लल्लन ने इसका कारण पूछा तो वो उसे मारने लगा और कहा कि आखिर वो नोटबंदी और पीएम की बुराई कैसे कर सकता है।
देखते ही देखते वहां और लोग जुट गए और लल्लन को पीटने लगे जिससे उसे चोट लग गई और खून भी बहने लगा। लल्लन ने आगे बताया कि उसे तब छोड़ा गया जब कुछ लोगों ने उसे बचाया। फिर उसे अस्पताल ले जाया गया। यही नहीं पीटने वालों ने उसके 6000 रुपए भी ले लिए।
इन सबके बावजूद लल्लन यह नहीं मानता कि उसने जो कहा वो गलत था। उसका कहना है कि अब उसे अपने इलाज के लिए भी कर्ज लेना पड़ रहा है और घायल होने की वजह से काम करने में असमर्थ है।
ऐसे में उसके लिए घर चलाना काफी मुश्किल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले को आईपीसी की धारा 323 और 341 के तहत मामला दर्ज किया है।