ASIA CUP: पाक को हराकर लगातार छठी बार चैम्पियन बनी भारतीय महिला टीम

indians_womens_team_asia_cup_winner_04_12_2016बैंकॉक। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपनी चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान को 17 रनों से मात देते हुए लगातार छठी बार एशिया महिला T20 कप पर कब्जा जमाया। मिताली राज को उनके शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच और सीरीज के खिताब से नवाजा गया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेने वाली भारतीय टीम ने अनुभवी खिलाड़ी और पूर्व कप्तान मिताली राज के शानदार 73 रनों की बदौलत 5 विकेट खोकर 121 रन बनाए।

पाकिस्तानी गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की लेकिन उनके पास मिताली का कोई तोड़ नहीं था। पाकिस्तान की ओर से अनम अमीन ने 24 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। वहीं साना मीर और सादिया यूसुफ ने 1-1 विकेट हासिल किया।

इसके बाद आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम 20 ओवर्स में 6 विकेट खोकर 104 रन ही बना सकी। भारत की ओर से एकता बिष्ट ने विकेट, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडेय, प्रीति बोस और अनुजा पाटिल को 1-1 विकेट मिले।

भारतीय टीम- हरमनप्रीत कौर(कप्तान), स्मृति मंधवाना, मिताली राज, वेदा कृष्णामूर्ति, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडेय, मेघना सिंह, सुषमा वर्मा, अनुजा पाटिल, एकता बिष्ट

पाकिस्तानी टीम- बिस्माह मरूफस(कप्तान) जावेरिया खान, साना मीर, निदा दारस सादिया यूसुफ, अस्मेविया इकबाल, नैन अबिदी, सिदरा नवाज, इरम जावेदस, अनम अमीनस, आएशा जफर

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com