Apple फैन्स के लिए बड़ा मौका! अगर आप Apple iPad 10th जनरेशन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अमेजन आपको ये अवसर दे रहा है। अपने ने अपने फ्रिडम सेल का आयोजन किया है। इस सेल के दौरान आप इस डिवाइस को केवल 3000 रुपये में खरीद सकेंगे। यहां हम आपको इसके ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में बताने जा रहे हैं।
अमेजन में 6 अगस्त से अपने कस्टमर्स के लिए Amazon Great Freedom Festival की शुरुआत की है। ये सेल 11 अगस्त तक लाइव रहने वाली है। इस सेल के दौरान Apple iPad 10th Generation पर भी काफी छूट मिल रही है।
इस डिस्काउंट के कारण किफायती कीमत पर हाई क्वालिटी वाला iPad काफी कम में मिल जा रहा है। हम iPad 10th Gen (64GB, Wi-Fi) मॉडल की बात कर रहे हैं। आइये इसकी कीमत, ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में जानते हैं।
Apple iPad 10th की कीमत
इस डिवाइस की वास्तविक कीमत 34,900 रुपये है,हालांकि इसे अमेजन पर केवल 30,900 रुपये में लिस्ट किया गया है।
यानी कि Amazon Great Freedom Festival सेल के दौरान आपको इस डिवाइस पर 11% छूट मिल रही है।
इसके अलावा प्लेटफॉर्म इस पर एक्सचेंज ऑफर और एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी दे रहा है।
Apple iPad 10th सेल ऑफर
अगर आप इस डिवाइस को खरीदना चाहते हैं तो आप अमेजन के एक्सचेज ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
अपने पुराने iPhone 13 मिनी को ट्रेड करने पर आपको 13,100 रुपये तक के एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है।
इसके अलावा Amazon SBI क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन पर 2,500 रुपये तक की छूट भी मिल रही है।
इस सभी ऑफर्स के बाद डिवाइस की कीमत लगभग 15,300 रुपये रह जाती है।
Apple iPad 10th Gen के स्पेसिफिकेशन
फीचर्स की बात करे तो ये टैबलेट एक स्लीक फ़्लैट-एज डिजाइन के साथ आता है, जिसमें 5G कनेक्टिविटी मिलती है।
इस डिवाइस में आपको टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है,जो लाइटनिंग पोर्ट की जगह लेता है।
iPad 10th Gen में 10.9-इंच डिस्प्ले और एक टॉप-माउंटेड पावर बटन शामिल है, जो फ़िंगरप्रिंट स्कैनर के रूप में भी काम करता है।
कैमरा की बात करें तो इसमें 12MP के रियर कैमरे और 12 MP के फ्रंट कैमरे है।
इसमें A14 बायोनिक चिपसेट का उपयोग किया गया है।