ऐपल चीन की बैटरी निर्माता कंपनी के साथ मिलकर गुप्त रूप से ऑटोमेटिव बैटरी अनुसंधान और विकास पर काम कर रही है, जो इस बात का संकेत है कि कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार लाने की योजना को जारी रखे हुई है.
शंघाई की यिचाई ग्लोबल में गुरुवार को प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया कि कपर्टिनों की यह टेक्नोलॉजी चीन की फुजियान प्रांत की दिग्गज कंपनी कंटेंपररी एंपेरेक्स टेक्नॉलजी लि. (सीएटीएल) के साथ एक गुप्त समझौते के आधार पर काम कर रही है.
इस रिपोर्ट में अनाम सूत्रों के हवाले से कहा गया, ‘दोनों कंपनियां बैटरी के क्षेत्र में साथ मिलकर काम कर रही हैं.’
कमाल की है ये अंगूठी करती है स्मार्टफोन को कंट्रोल
ऐपल ने पहले साल 2013 में कार परियोजना के साथ वाहन उद्योग में कदम रखने की घोषणा की थी, लेकिन बाद में कहा कि ये केवल वाहनों के लिए सेल्फ ड्राइविंग सॉफ्टवेयर बनाने तक ही सीमित है.
यिचाई ग्लोबल ने कहा कि ऐपल ने इस पर कोई जानकारी नहीं दी है, वहीं सीएटीएल ने भी इस मुद्दे पर कुछ कहने से इनकार कर दिया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal