एप्पल जल्द ही अपने आईफोन X, आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस की कीमत में जल्द ही कटौती करने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी की उम्मीद के मुताबिक तीनों आईफोन की बिक्री नहीं हो रही है। ऐसे में कंपनी कीमतों में कटौती कर सकती है।
पेटीएम गूगल प्ले-स्टोर से सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला भारत का पहला पेमेंट ऐप बन गया है। प्ले-स्टोर से पेटीएम को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। पेटीएम के यूजर्स की संख्या में यह इजाफा BHIM UPI सपोर्ट मिलने के बाद मिला है।
टेलीकॉम सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन इंडिया ने जनवरी से वॉयस ओवर एलटीई (वोल्टी) 4जी सेवा शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी के एमडी और सीईओ सुनील सूद ने एक बयान में कहा है कि वोल्टी शुरू होने से ग्राहकों को एचडी क्वालिटी का अनुभव मिलेगा और इसके साथ ही वे अन्य कई तरह की सेवाएं ले सकेंगे।
वनप्लस, सैमसंग और एप्पल जैसी कंपनियां अपने फोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दे रही है, लेकिन अभी तक वास्तव में कोई वायरलेस चार्जर बाजार में आया नहीं है। अब एप्पल 2018 में एक असली और शानदार वायरलेस चार्जर से धमाका करने की तैयारी में है।
Pluto Exchange ऐप भारत में लॉन्च हो गया है। यह देश का पहला बिटकॉइन ऐप है। इसके जरिए लोग आसानी से वर्चुअल करेंसी का लेनदेन मोबाइल से आसानी से हो सकेगा। बड़ी बात यह है कि इसके जरिए आप मोबाइल नंबर के इस्तेमाल से बिटकॉइन खरीद और बेच सकेंगे।
Flipkart ने नए साल में शुरू होने वाले अपने मोबाइल बोनाजा सेल की घोषणा कर दी है। 3 से 5 जनवरी तक लगने वाली इस सेल में Xiaomi Mi A1, गूगल पिक्सल 2, पिक्सल 2 एक्सएल, मोटो जी5 प्लस, रेडमी नोट 4, लेनोवो और सैमसंग के स्मार्टफोन पर भारी छूट मिलेगी। वहीं इस सेल के दौरान कंपनी सिर्फ 2018 रुपये में कई 4जी स्मार्टफोन बेचेगी
Facebook ने आधार के मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि कंपनी ने यूजर्स से अकाउंट को आधार लिंक करने के लिए बाध्य नहीं कर रही है और ना ही उसकी ऐसी कोई भविष्य की योजना है। फेसबुक अकाउंट्स के आधार वेरिफिकेशन का विवाद बढ़ने के बाद कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए सफाई दी है।
पुराने iPhone को स्लो करने और उस पर विवाद होने के बाद Apple ने यूजर्स से माफी मांगी है। साथ ही कंपनी ने कम कीमत में पुराने आईफोन की बैटरी को बैटरी को बदलने का ऐलान किया है। कंपनी ने कहा है कि वह वारंटी खत्म हो चुके आईफोन बैटरी का रिप्लेसमेंट $29 यानी करीब 1850 रुपये के बीच करेगी। हालांकि इस कीमत पर iPhone 6 और उससे बाद के आईफोन की ही बैटरी चेंज होगी।
दिल्ली के एक वकील को व्हाट्सऐप की इमोजी पसंद नहीं आई है। उन्हें WhatsApp में मौजूद मिडिल फिंगर (middle finger) वाली इमोजी इतनी बुरी लगी कि उन्होंने व्हाट्सऐप को कानूनी नोटिस भेजकर 15 दिन के भीतर जवाब भी मांगा है।
अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के पूर्व एजेंट एडवर्ड स्नोडेन ने एक स्पेशल सर्विलांस ऐप बनाया है जो किसी भी एंड्रॉयड फोन को सर्विलांस कैमरे में बदल सकता है और आप पर पूरी तरह से नजर रख सकता है। एडवर्ड स्नोडेन के इस खास ऐप का नाम Haven है जिसका बीटा वर्जन गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया शाओमी रेडमी 5ए और रेडमी 4ए की टक्कर पर अपना स्मार्टफोन लाने जा रही है। अमेजन इंडिया ने बताया कि फोन का नाम 10.or D है और इसकी कीमत 4999 रुपए होगी। इसकी बिक्री 5 जनवरी से अमेजन इंडिया पर की जाएगी। यहां अमेजन प्राइम ग्राहकों को 1 साल की अतिरिक्त वारंटी भी दी जाएगी।