Andra Pradesh के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी Ambulancesके लिए अपने काफिले को रोक पेश

 देश में आमतौर पर नेताओं के काफिले के चलते आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाइएस जगन मोहन जेड्डी ने उदाहरण पेश किया है।मुख्यमंत्री को जैसे ही पता चला कि उनके लंबे काफिले के कारण एंबुलेंस को निकलने के लिए जगह नहीं मिल रही थो तो उन्होंने विजयवाड़ा हवाई अड्डे से लौटते समय अपने काफिले को सड़क किनारे रुकने के आदेश दिए।

बता दें कि उस एंबुलेंस में गुडावल्ली के रहने वाले चपरथिना शकर को विजयवाड़ा के इएसआई अस्पताल ले जाया रहा था। चपरथिना शकर सड़क दुर्घटना के शिकर हो गए थे। उसी दौरान मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी विजयवाड़ा हवाईअड्डे से अमरावती के ताड़ेपल्ले अपने घर लौट रहे थे। गौरतलब है कि जगन मोहन रेड्डी के पिता वाईएस राजशेखर रेड्डी जब राज्य के मुख्यमंत्री थे तब ही उन्होंने 108 एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com