Airtel ने किया बड़ा खुलासा: इस प्लान में अब मिलेगा हर रोज 3GB डेटा

Airtel ने किया बड़ा खुलासा: इस प्लान में अब मिलेगा हर रोज 3GB डेटा

Airtel लगातार जियो को पीछे छोड़ भारतीय टेलीकॉम बाजार में टॉप में आना चाहता है. हर महीने इस प्रयास के मद्देनजर नए ऑफर और प्लान कंपनी पेश करती रहती है. इस बार भी कंपनी ने अपने अनलिमिटेड कॉम्बो प्लान में कुछ बदलाव किया है. ये बदलाव 349 रुपये और 549 रुपये वाले प्लान में किया गया है.Airtel ने किया बड़ा खुलासा: इस प्लान में अब मिलेगा हर रोज 3GB डेटा

भारती एयरटेल के पास फिलहाल 199 रुपये, 349 रुपये, 448 रुपये, 549 रुपये और 799 रुपये के ओपन मार्केट टैरिफ प्लान मौजूद हैं. टेलीकॉम इन्फो की खबर के मुताबिक इस बार कंपनी ने 349 रुपये और 549 रुपये वाले प्लान में डेटा को लेकर बड़ा बदलाव किया है. इससे एयरटेल की टेलीकॉम मार्केट में पकड़ मजबूत होती जाएगी.

एयरटेल 349 रुपये वाले प्लान में अब 2GB डेटा प्रतिदिन दिया जाएगा, जबकि पहले केवल 1.5GB डेटा ही दिया जाता था. इसी तरह अब 549 रुपये वाले प्लान में बदलाव के बाद 3GB डेटा प्रतिदिन दिया जाएगा, जबकि पहले केवल 2.5GB डेटा प्रतिदिन दिया जाता था. दोनों ही प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. 

याद के तौर पर बता दें एयरटेल ने पिछले महीने 349 रुपये वाले प्लान में 1GB डेटा को बढ़ाकर 1.5GB किया था और  549 रुपये वाले प्लान में 2GB डेटा को बढ़ाकर 2.5GB किया था. बाद में एयरटेल ने इनमें अनलिमिटेड रोमिंग कॉल भी जोड़ दिया था.

यानी कुल मिलाकर अब 349 रुपये वाले प्लान में 56GB डेटा प्रति महीने दिया जाएगा और 549 रुपये वाले प्लान में एक रिचार्ज साइकल में 84GB डेटा ग्राहकों को मिलेगा. इस बदलाव को फिलहाल 8 टेलीकॉम सर्किल के लिए लाया गया है. बाकी टेलीकॉम सर्किल के लिए जानकारी नहीं मिली है. इसमें आंध्र-प्रदेश एंड तेलंगाना, मुंबई, दिल्ली और कोलकाता शामिल है. हालांकि अगर ग्राहकों को ये ऑफर नजर नहीं आ रहे हैं तो कस्टमर केयर में कॉल कर जानकारी ले सकते हैं. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com