Acer के दो AI लैपटॉप्स हुए भारत में लॉन्च

Acer ने मंगलवार को भारत में Predator Helios Neo 16 AI और Predator Helios Neo 16S AI लॉन्च किए। ये लैपटॉप्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स और लेटेस्ट हार्डवेयर के साथ आते हैं। दोनों मॉडल्स में Intel Core Ultra 9 प्रोसेसर और Nvidia GeForce RTX 5070 Ti लैपटॉप GPU है। गेमिंग के लिए, Acer Predator Helios Neo 16 AI और 16S AI लैपटॉप्स Nvidia DLSS 4, फोर्थ-जेनरेशन रे ट्रेसिंग, और Reflex 2 टेक्नोलॉजीज़ को सपोर्ट करते हैं। खास बात ये कि Acer Predator Helios Neo 16 AI को ग्लोबल मार्केट्स में फरवरी में लॉन्च किया गया था।

Acer Predator Helios Neo 16 AI और 16S AI की भारत में कीमत

Acer Predator Helios Neo 16 AI की भारत में कीमत 2,29,999 रुपये से शुरू है। वहीं, Predator Helios Neo 16S AI की कीमत 1,54,999 से शुरू है। दोनों लैपटॉप्स Acer एक्सक्लूसिव स्टोर्स, Acer ई-स्टोर, अमेजन, क्रोमा, फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल और विजय सेल्स के जरिए खरीदे जा सकते हैं।

Acer Predator Helios Neo 16 AI और 16S AI के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Acer Predator Helios Neo 16 AI में 16-इंच WQXGA IPS डिस्प्ले है, जिसमें 240Hz रिफ्रेश रेट, 1ms रिस्पॉन्स टाइम, 500 निट्स ब्राइटनेस, और 100% DCI-P3 कलर गैमट है। दूसरी तरफ, Predator Helios Neo 16S AI में WQXGA OLED स्क्रीन है, जिसमें 90% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है। इसे 18.9mm की स्लिम प्रोफाइल के साथ ज्यादा कॉम्पैक्ट गेमिंग सॉल्यूशन के तौर पर मार्केट किया गया है।

दोनों लैपटॉप्स में Intel Core Ultra 9 275HX प्रोसेसर है, जिसे 64 GB DDR5 RAM और 2TB PCIe Gen4 SSD स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। ग्राफिक-इंटेंसिव ऐप्स के लिए, Acer ने इन्हें Nvidia GeForce RTX 5070 Ti लैपटॉप GPU से लैस किया है, जो 992 टेरा ऑपरेशन्स पर सेकंड (TOPS) की AI परफॉर्मेंस देता है।

Acer लैपटॉप्स Nvidia DLSS 4 को सपोर्ट करते हैं, जो मल्टी-फ्रेम जनरेशन, इनहैंस्ड रे रिकंस्ट्रक्शन और सुपर रेजॉल्यूशन लाता है। Nvidia Blackwell आर्किटेक्चर फुल रे ट्रेसिंग को न्यूरल रेंडरिंग के साथ पावर देता है।

थर्मल मैनेजमेंट के लिए एडवांस्ड कूलिंग सिस्टम है, जिसमें फिफ्थ-जेनरेशन AeroBlade 3D फैन, लिक्विड मेटल थर्मल ग्रीस और वेक्टर हीट पाइप्स शामिल हैं। Acer Predator Helios Neo 16 AI और 16S AI में फोर-जोन RGB कीबोर्ड और कस्टमाइजेबल RGB कवर लोगो के साथ पर्सनलाइजेशन किया जा सकता है।

दोनों को PredatorSense कस्टम यूटिलिटी ऐप के ज़रिए कंट्रोल किया जा सकता है। ये सिस्टम हेल्थ, ओवरक्लॉकिंग टूल्स, और डेडिकेटेड Copilot की के ज़रिए AI फीचर्स तक एक्सेस देता है। Acer Predator Helios Neo 16 AI और 16S AI गेमिंग लैपटॉप्स में कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में Thunderbolt 4, HDMI 2.1, Wi-Fi 6E, Ethernet, और USB Type-C शामिल हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com