आम आदमी पार्टी में राज्यसभा टिकट बंटवारे पर चल रहा सियासी ड्रामा अब फिल्मी रूप लेता दिख रहा है. राजनीतिक जुगलबंदी में राम और बुद्ध के बाद अब कटप्पा और बाहुबली की भी एंट्री हो गई है. ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान ने शनिवार सुबह एक ऐसा ही ट्वीट किया है.
फिल्मी अंदाज में तंज कसते हुए अमानतुल्ला ने लिखा है, ‘फुके हुए कारतूस भी आज कल खुद को बाहुबली कहते हैं.’ माना जा रहा है कि आप विधायक का ये ट्वीट कुमार विश्वास के लिए किया गया है.
दरअसल, दोनों के बीच पिछले वक्त में काफी खींचतान देखने को मिली थी. सार्वजनिक तौर पर दोनों नेता एक दूसरे की आलोचना करते नजर आए थे. जिसके बाद अब राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर कुमार विश्वास का नाम ड्रॉप होने पर अमानतुल्ला ने इस ट्वीट के जरिए प्रतिक्रिया दी है.
वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार को कुमार विश्वास ने पार्टी तोड़ने के आरोपों पर पलटवार किया था. कुमार विश्वास ने चुप्पी तोड़ते हुए दिल्ली के संयोजक गोपाल राय की तुलना कुंभकर्ण और फिल्म बाहुबली के कट्टपा से की थी. हालांकि, विश्वास ने ये भी कहा था कि इस माहिष्मती की शिवगामी कोई और है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal