ये खबरों का कॉम्बो ऑफर है भाईसाब. यानी एक डेटा लिमिट के दाम में दो खबरें. पहली है आम आदमी पार्टी का नया स्टार्टअप ‘नो जेल नो मूछ डॉट कॉम.’ और दूसरी बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता को जान से मारने की धमकी मिली है. ऐसा उन्होंने खुद बताया है.
खबर नंबर एक
इंटरनेट पर खोलो नई वेबसाइट. www.nojailnomooch.com ये वेबसाइट आम आदमी पार्टी ने लॉन्च की है. इसमें शीला दीक्षित को अरेस्ट करने की डेडलाइन दी गई है. काउंट डाउन वाली उल्टी घड़ी भी नीचे लगी हुई है. नीचे कमेंट बक्सा है. आपका डेटा खाने के लिए. उसमें एक बार जूझ जाओ बहस में. फिर सब खा चुकने के बाद ही निकलोगे. पिछले दिनों वह वीडियो तो देखा ही होगा. जिसमें अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दो महीने में शीला दीक्षित गिरफ्तार नहीं हुईं, तो विजेंद्र गुप्ता अपनी मूंछ कटा लेंगे. उनके विधायक कपिल मिश्रा ने भी सेम बात कही थी. इस वेबसाइट पर वो वीडियो लगे हैं और 12 अगस्त तक की डेडलाइन लिखी है. जाओ डेटा फिरी का है तो फूंक आओ और मौज ले आओ. और हां, वीडियो में स्पेलिंग मिस्टेक्स हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal