नई दिल्ली| मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक AAP पार्टी ने मंगलवार को ही अलका लांबा को प्रवक्ता पद से हटा दिया है। अलका लांबा ने कहा था कि खुद सीएम यानी अरविंद केजरीवाल ने गोपाल राय से परिवहन मंत्री का पद छोड़ने को कहा था। आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक अलका लांबा को गोपाल राय द्वारा मंत्री पद छोड़ने के मामले में पार्टी से इतर जाकर बयान देना भारी पड़ा है। इसके चलते AAP ने की अलका की छुट्टी कर दी|

गोपाल राय पर अलग बोलने पर AAP ने की अलका की छुट्टी
दिल्ली सरकार के परविहन मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा था कि डॉक्टरों ने स्पाइनल इंजरी के लिए चलने वाले तीन महीने के इलाज के दौरान आराम करने की सलाह दी है। इस वजह से वह मंत्री पद छोड़ रहे हैं। AAP ने भी गोपाल राय के पद छोड़ने के पीछे यही कारण बताया।
अलका लांबा ने इस मामले में पार्टी लाइन से हटकर बयान दे डाला। रिपोर्ट्स के मुताबिक अलका लांबा ने कहा कि प्रीमियम बस सर्विस मामले में लगे आरोपों की जांच के लिए ही गोपाल राय ने पद छोड़ दिया। अलका ने कहा कि इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि एक सीएम ने सबके सामने अपने मंत्री को घोटाले की जांच करने के लिए पद छोड़ने को कहा हो।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal