पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को मिला ‘सचिन मंत्र’, अब तो जीत पक्की!

भारतीय अंडर-19 टीम को पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-6 मुकाबले से पहले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से जीत का मंत्र मिला है। सचिन ने वीडियो कॉल के जरिए युवा खिलाड़ियों से बात की और अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने फोकस, अनुशासन और विनम्रता के महत्व पर जोर दिया।

इस समय जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से होना है। सुपर-6 का ये मुकाबला रविवार को बुलवायो में खेला जाएगा। इतिहास और मौजूदा हालात को देखते हुए ये मैच खास है और काफी अहम भी और ऐसे में युवा टीम इंडिया को सचिन तेंदुलकर से जीत का मंत्र मिला है।

सचिन सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ कई अहम मैचों में उन्होंने बड़ी पारियां खेली हैं फिर चाहे 1996 वर्ल्ड कप में खेली गई पारी हो या फिर 2003 में पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में जमाया गया अर्धशतक हो। 2011 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जमाया था और टीम को फाइनल में पहुंचाने में मदद की थी।

वीडियो कॉल पर की बात
इस मैच से पहले भारत और पाकिस्तान की टीमें अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में भिड़ चुकी हैं जहां भारत को जीत मिली थी। हालांकि, वर्ल्ड कप का मैच काफी अहम होता है और ये एशिया कप से बड़ा टूर्नामेंट है जिसमें दबाव ज्यादा होता है। इसलिए सचिन ने युवा खिलाड़ियों से बात की। सचिन ने वीडियो कॉल के लिए जरिए टीम से बात की।

सचिन ने इस बातचीत के दौरान अपने अनुभव शेयर किए। इस दौरान पूरी टीम सचिन की बातों को ध्यान से सुन रही थी। बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया पर इस बातचीत का एक फोटो शेयर किया है जिसमें सचिन बड़ी स्क्रीन पर हैं और टीम इंडिया स्क्रीन के नीचे बैठी है।

बीसीसीआई ने एक्स पर लिखा, “अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेल रही भारतीय टीम ने विश्व क्रिकेट के लीजेंड सचिन तेंदुलकर से बात की। ये उनके लिए अमूल्य अनुभव रहा। आने वाली पीढ़ी को हर दिन बदल रहे खेल के बारे में सफलता पाने और अपने करियर को दूर तक ले जाने के संबंध में अहम जानकारी मिली जो उनके काम आएगी। ये बातें सिर्फ तकनीक और फिटनेस तक सीमित नहीं थीं बल्कि, फोकस रहने की अहमियत, अनुशासन, विनम्रता के बारे में भी थीं।

भारत ने किया शानदार प्रदर्शन
भारत ने अभी तक अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है। उसने अभी तक अपने सभी मैच जीते हैं जिसमें उसकी सबसे बड़ी जीत जिम्बाब्वे के खिलाफ आई है। भारत ने जिम्बाब्वे को 204 रनों के विशाल अंतर से मात दी थी। पूरा देश उम्मीद करेगा कि भारत के युवा खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ भी जीत का परचम लहराएं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com