अगर आप सस्ती कीमत में पावरफुल प्रोसेसर और बड़ी बैटरी वाला फोन तलाश रहे हैं तो हम आपके लिए एक ऐसा फोन लेकर आए हैं। जिसको ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर कम कीमत में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। OnePlus 11R 5G को यहां से खरीदने पर कई ऑफर्स का लाभ लिया जा सकता है। आइए इसकी कीमत और ऑफर्स के बारे में जान लेते हैं।
कीमत और ऑफर्स
- इस फोन की कीमत अमेजन पर 7 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 41,999 रुपये लिस्टेड है। यह 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए है।
- इसकी खरीददारी पर अगर OneCard Credit कार्ड से भुगतान किया जाता है तो ग्राहकों को 1000 रुपये का इंस्टेंट लाभ मिल सकता है।
- Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर बी 1000 रुपये तक की छूट मिल सकती है।
- इसको 3296 रुपये की मासिक ईएमआई के साथ लिया जा सकता है। वहीं अमेजन पे लेटर के साथ नो-कॉस्ट-ईएमआई भी उपलब्ध है।
OnePlus 11R 5G के स्पेसिफिकेशन
प्रोसेसर- परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में 4 एनएम तकनीक पर काम करने वाला Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है।
कैमरा- बैक पैनल पर 50MP+8MP+2MP का कैमरा सेटअप मिलता है।
सेल्फी- सेल्फी के दीवानों के लिए 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
बैटरी- फोन को पावर देने के लिए 100 वॉट की चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कनेक्टिविटी- के लिए डुअल बैंड वाई-फाई, USB 2.0, 5.3 ब्लूटूथ और एनएफसी मिलता है।
ओएस- फोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
डिस्प्ले- 1450 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120 हर्टज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.67 इंच की डिस्प्ले मिलती है।