नई दिल्ली| पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के तीन अधिकारियों को मोहपाश में फंसाने की कोशिश किये जाने के बाद अफसरों को वापस बुला लिया गया है और पूरे मामले में उनसे यहां पूछताछ की जा रही है.
सूत्रों के अनुसार उच्चायोग के भाषा विभाग में काम कर रहे जूनियर स्तर के तीन अधिकारियों ने हनीट्रैप में फंसाये जाने के प्रयासों की मिशन में वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी थी जिसके बाद उन्हें वापस बुलाया गया और वे हाल ही में यहां विदेश मंत्रालय के मुख्यालय पहुंचे.
सूत्रों ने कहा कि पूरे घटनाक्रम की जांच पूरी होने के बाद उनकी इस्लामाबाद वापसी के बारे में फैसला किया जाएगा. फिलहाल तीनों अधिकारियों से संबंधित अफसर पूछताछ कर रहे हैं ताकि आईएसआई की साजिश के बारे में और अधिक ब्योरा मिल सके. आईएसआई ने पहले भी संवेदनशील जानकारी पाने की फिराक में भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों को मोहपाश में फंसाने के लिए इस तरह के प्रयास किये हैं. इस बारे में जब विदेश मंत्रालय से संपर्क किया गया तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal