हर दिन सवा इंच घट रहा नैनी झील का पानी
हर दिन सवा इंच घट रहा नैनी झील का पानी

हर दिन सवा इंच घट रहा नैनी झील का पानी

नैनीताल: नैनी झील का जलस्तर रोज सवा इंच घट रहा है। पिछले तीन माह में जलस्तर छह फीट घट गया है। यदि बर्फबारी व बारिश नहीं हुई तो फरवरी में जलस्तर शून्य में पहुंच जाएगा। सिंचाई विभाग के इस आंकलन के बाद चिंतित जिला प्रशासन ने शहर में पानी की सप्लाई रोज छह से आठ घंटे करने का निर्णय लिया है। अब तक यह 24 घंटे होती थी।हर दिन सवा इंच घट रहा नैनी झील का पानी

कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी ने सिंचाई विभाग व नगर पालिका के अधिकारियों की बैठक ली। इसमें नैनी झील के जल स्तर को लेकर चिंता खुलकर सामने आई। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता हरीश चंद्र सिंह व जल संस्थान के अधिशासी अभियंता सुनील तिवारी ने बताया कि 2016 से पहले झील से शहर को प्रतिदिन 16 से 20 घंटे पानी की सप्लाई होती थी, जो करीब 16 एमएलडी थी, लेकिन 2015-16 में बारिश, बर्फबारी में कमी आई व झील का आकार बदल गया। 

इसी साल गर्मियों में जलस्तर 19 फीट तक घट गया, जो गंभीर चिंता की वजह है। जिलाधिकारी ने रोस्टिंग कर पेयजल आपूर्ति को छह से आठ घंटे तक करने के निर्देश दिए। होटल मालिकों, स्थानीय जनता व पर्यटकों से पानी का दुरुपयोग रोकने की अपील की। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com