फेसबुक लगातार नए प्रयोगों के जरिए अपने यूजर्स को नए-नए फीचर्स मुहैया कराता रहता है. इसी क्रम में फेसबुक ने मैसेजिंग चैट ऐप में दोस्तों के साथ गेम खेलने के लिए एक नए प्लेटफार्म ‘इंस्टैंट गेम्स’ को लॉन्च करने के एक साल बाद, गेमर्स के लिए फेसबुक लाइव के माध्यम से लाइव स्ट्रीमिंग और वीडियो चैटिंग की सुविधा मुहैया कराने की घोषणा की है.
आईएएनएस की खबर के मुताबिक, फेसबुक ने गुरुवार देर रात एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘पहले, हम लाइव स्ट्रीमिंग लॉन्च करने जा रहे हैं, जिसे आज से जारी कर दिया गया है, ताकि गेमर्स आपस में एक-दूसरे को अपने विचारों से अवगत भी करा सकें और छोटी-मोटी बातचीत भी कर सकें.’
फेसबुक ने कहा कि यूजर्स इन लाइव स्ट्रीम्स को रिकार्ड भी कर पाएंगे, ताकि वे बाद में उसे अपने प्रोफाइल पर साझा भी कर सकें. कंपनी ने कहा, ‘मैसेंजर पर हर महीने करीब 24.5 करोड़ लोग वीडियो चैट करते हैं. हम जल्द ही इसकी टेस्टिंग करने को उत्सुक है कि लोग एक दूसरे के साथ वीडियो गेम खेलते हुए वीडियो चैटिंग भी कर सकें.’
इस दौरान, सोशल मीडिया दिग्गज ने कई सारे लोकप्रिय मोबाइल गेम्स को ‘इंस्टैंट गेम्स’ पर लॉन्च करने की घोषणा की, जिसे इस प्लेटफार्म के हिसाब से दोबारा बनाया जाएगा.