टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ रविवार को होने वाले पहले वन-डे से पूर्व नेट्स पर जमकर पसीना बहाया। हालांकि, धोनी ने बल्लेबाजी या विकेटकीपिंग के बजाय गेंदबाजी में अपना कमाल बिखेरा। टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच धर्मशाला में रविवार को सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर पहला वन-डे शुरू होगा।
टीम इंडिया के अभ्यास सत्र का एक वीडियो भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किया है। वीडियो में दिख रहा है कि एमएस धोनी कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। 36 वर्षीय धोनी ने अक्षर पटेल को नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास कराया। धोनी की गेंदबाजी में कमाल का पैनापन देखने को मिला। उन्होंने इन स्विंग और आउट स्विंग गेंदें डाली। यही नहीं धोनी ने एक बार तो पटेल को बीट भी किया।
हालांकि, धोनी को कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री का समर्थन जरूर मिला, लेकिन धोनी को खुद भी अपनी उपयोगिता साबित करना होगी। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वन-डे सीरीज के दौरान धोनी एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। उन्हें वन-डे में 10 हजार रन पूरे करने के लिए 124 रनों की दरकार है। सचिन तेंदुलकर (18426 रन), सौरव गांगुली(11363), राहुल द्रविड़ (10889) के बाद धोनी वन-डे में दस हजार रन पूरे करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज होंगे।