गुजरात में कांग्रेस नेता अहमद पटेल को मुख्यमंत्री बनाने की मांग करने वाले पोस्टर लगाने से विवाद खड़ा हो गया है। सूरत के अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन लगे पोस्टरों में मुस्लिम समुदाय से अपील की गई है कि अहमद को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कांग्रेस को वोट करें। पोस्टर में राहुल गांधी और अहमद पटेल की तस्वीरें हैं।
सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल ने हालांकि इसे भाजपा का ‘डर्टी ट्रिक’ बताया और कहा कि वह मुख्यमंत्री पद की रेस में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री पद के न तो वह कभी दावेदार थे और न कभी होंगे। भाजपा अपनी हार के डर से नकली पोस्टर लगवा रही है।
ये पोस्टर ओल्ड सिटी एरिया और सूरत के पूर्वी भाग में लगे हैं, जो हीरा कारोबार का हब है। इन इलाकों में शनिवार को पहले चरण का मतदान होना है। पोस्टर में अल्पसंख्यक समुदाय की एकता और अहमद पटेल को गुजरात के वजीर-ए-आलम (मुख्यमंत्री) बनाने के लिए कांग्रेस को वोट देने का निवेदन किया गया है।