बिहार में इन दिनों राजनीति की भाषा में हिंसा का खुलेआम प्रदर्शन हो रहा है। पहले नेताओं ने एक दूसरे के लिए अमर्यादित और विवादित बयान दिए। अब कानून को ठेंगे पर रखकर राजनेता खुलेआम हिंसा को बढ़ावा देने वाले बयान दे रहे हैं। अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले सांसद पप्पू यादव ने हत्या करने वाले अपराधियों को मारने वाले को 5 लाख रुपये इनाम देने का ऐलान कर दिया।
जनाधिकार मोर्चा के सुप्रीमो और बिहार के मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव ने वैशाली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘ओपन चैलेंज’ दे डाला। पप्पू यादव ने नीतीश कुमार को चुनौती दे डाली है कि वो उन्हें एक महीने का समय और मौका दिया जाए और अगर इसके बाद बिहार में एक भी अपराधी बच गया तो वे राजनीति छोड़ देंगे। यादव ने कहा कि इन दोनों दावों के लिए वे कोर्ट में एफिडेविट भी करने को तैयार हैं।
गौरतलब है कि वैशाली के महनार में 3 दिन पहले व्यवसायी श्रवण जायसवाल की हत्या के बाद उनके परिजनों से मिलने यादव पहुंचे थे। पप्पू यादव की घोषणा सुनकर मृतक जायसवाल के परिजनों ने कहा कि अपराधियों को अगर पुलिस नहीं मारती है तो हम मार देंगे। मृतक के परिजनों ने बताया कि हत्या के साजिशकर्ता जेल में हैं तो यह सुनकर पप्पू यादव ने उन्हें जेल में मरवाने का सार्वजनिक तौर पर ऐलान कर दिया।
पप्पू यादव महनार रविवार देर रात पहुंचे थे। नेताओं के आने-जाने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। यादव ने नगर पंचायत अध्यक्ष सहदेव साह पर तंज कसते हुए कहा कि, यह महनार का दुर्भाग्य है कि यहां सहदेव साह जैसे अपराधी को वोट दिया और नगर पंचायत का अध्यक्ष बनाया। यादव ने खुले तौर आरोप लगाया कि नेता अपराधी को संरक्षण दे रहे हैं। ऐसे में लोकतंत्र को बचाने के लिए जनता को कानून अपने हाथ में लेना पड़ेगा।’
गौरतलब है कि इससे पहले भी पप्पू यादव विवादित बयान देते रहे हैं। उन्होंने मोकामा में अपराधियों का सर कलम करने वालों को दो लाख रुपये इनाम देने का ऐलान किया था। मोकामा इलाके में आतंक का प्रयाय बन चुके कुख्यात अपराधी श्याम सुंदर यादव को क्लीन बोल्ड करने के लिए पप्पू यादव ने दो लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी।