अमेरिका के साथ कब फाइनल होगी ट्रेड डील? जयशंकर और रूबियो के बीच इन मुद्दों पर हुई बात

अमेरिका के साथ व्यापार समझौते की खबरों के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके अमेरिकी समकक्ष मार्को रूबियो ने फोन पर बात की। उन्होंने व्यापार, रक्षा, सुरक्षा, महत्वपूर्ण खनिजों और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की। यह बातचीत ऐसे समय हुई है जब दोनों देशों के बीच व्यापारिक मतभेदों के कारण तनाव बना हुआ है। दोनों पक्ष इन मुद्दों पर संपर्क में रहने पर सहमत हुए।

अमेरिका के साथ ट्रेड डील की तमाम खबरों के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके अमेरिकी समकक्ष मार्को रूबियो ने मंगलवार को एक-दूसरे से फोन पर बातचीत की।

इस दौरान व्यापार, रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा की हई। यह चर्चा ऐसे समय हुई है जब दोनों देशों के बीच व्यापार से जुड़े मामलों पर मतभेदों के कारण द्विपक्षीय संबंधों में महीनों से तनाव बना हुआ है।

सर्जियो ने दिए थे ट्रेड डील फाइनल होने के संकेत

गौर करने वाली ये है कि दोनों विदेश मंत्रियों के बीच फोन पर बातचीत अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर के इस ऐलान के एक दिन बाद हुई, जिसमें उन्होंने कहा था कि दोनों पक्ष ट्रेड डील को पूरा करने के लिए एक्टिव रूप से बातचीत कर रहे हैं और “ट्रेड पर अगली बातचीत” मंगलवार को होगी।

एस. जयशंकर ने क्या बताया?

जयशंकर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “अभी-अभी मार्को रूबियो के साथ एक अच्छी बातचीत खत्म हुई। हमने व्यापार, महत्वपूर्ण खनिजों, परमाणु सहयोग, रक्षा और ऊर्जा पर चर्चा की।” उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष इन मुद्दों के साथ-साथ और अन्य मुद्दों पर संपर्क में बने रहने पर सहमत हुए हैं।

वहीं, गोर ने सोशल मीडिया पर कहा कि रूबियो की जयशंकर के साथ सकारात्मक बातचीत हुई और दोनों नेताओं ने हमारे द्विपक्षीय व्यापार बातचीत, महत्वपूर्ण खनिजों और अगले महीने होने वाली संभावित बैठक के बारे में अगले कदमों पर चर्चा की।

कई दौर की बातचीत के बावजूद दोनों पक्ष द्विपक्षीय व्यापार समझौते को पूरा नहीं कर पाए हैं। अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लटनिक ने पिछले हफ़्ते कहा था कि 2025 में समझौता नहीं हो सका क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप को फोन नहीं किया, क्योंकि भारतीय पक्ष इस डील से सहज नहीं था। इस दावे को भारत सरकार ने तुरंत खारिज कर दिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com