प्याज की बढ़ती कीमतों से परेशान लोग जल्द ही घर बैठे सस्ता प्याज खरीद सकेंगे. उपभोक्ता मंत्रालय ने ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ बैठक कर उन्हें नैफेड से प्याज लेकर लोगों तक सस्ता प्याज पहुंचाने के निर्देश दिए है. आपको बता दें कि दिल्ली में कम सप्लाई की वजह से रिटेल में प्याज की कीमतें 80 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई हैं. देश के अन्य हिस्सों में भी ये 50-70 रुपये प्रति किलो मिल रही है.
क्या है मामला
कंज्यूमर अफेयर्स मंत्रालय की ई-कामर्स कंपनियों के साथ बैठक हुई है.
इस बैठक में बिग बास्केट, ग्रोफर्स, रिलायंस फ्रेश जैसी कंपनियों को निर्देश दिए है कि नैफेड से प्याज > लेकर ग्राहकों को सस्ता प्याज पहुंचा जाये.
नैफेड बाजार से 10,000 टन प्याज खरीदेगा.
नाफेड 800-1000 टन प्याज खरीद कर चुका है.
प्राइस स्टेबेलाइजेशन फंड से नैफेड प्याज खरीद रही है.
कब मिलेगी राहत
आजादपुर सब्जी मंडी की आलू-प्याज एसोसिएशन के जनरल सेकेट्री राजेंद्र कुमार ने न्यूज18 हिंदी को बताया कि सब्जियों के दामों में जल्द गिरावट देखने को मिलेगी, क्योंकि ज्यादातर सब्जी उत्पादक राज्यों में बारिश रुक चुकी है. लिहाजा दिल्ली और आसपास के राज्यों में आवक बढ़ने वाली है.
प्याज की पैदावार ज्यादा
इस साल प्याज की पैदावार ज्यादा हुई है. नवंबर के दौरान आवक भी बढ़ी है जिससे आने वाले दिनों में थोक बाजार में भाव घट सकता है. लंबी अवधि में रिटेल मार्केट में भी इसकी कीमतों में नरमी आ सकती है. लासलगांव में प्याज की आवक की बात करें तो नवंबर में 28 नवंबर तक मासिक आवक 2.27 लाख क्विंटल रही है जबकि पिछले साल नवंबर में कुल आवक 1.57 लाख क्विंटल दर्ज की गई थी. इसका मतलब साफ है कि अगर आवक ज्यादा रही है तो अगले एक महीने में कीमतें घटती हुई नजर आएंगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal